13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: कमजोर हो रहा चक्रवात जवाद, बिहार में 10 से 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाए

Bihar Weather प्रदेश के पूर्वी हिस्से में कुछ एक जगहों पर आंशिक बारिश की भी संभावना है. आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक पुरवैया की चलने की वजह बंगाली खाड़ी में सक्रिय चक्रवात जवाद ही है.

पटना चक्रवात जवाद के असर से अगले 48 घंटे 10-14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का पूर्वानुमान है. इसकी वजह से रात के तापमान में गिरावट और दिन के तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं. प्रदेश के पूर्वी हिस्से में कुछ एक जगहों पर आंशिक बारिश की भी संभावना है. आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक पुरवैया की चलने की वजह बंगाली खाड़ी में सक्रिय चक्रवात जवाद ही है.

पुरवैया सतह से करीब दो किलोमीटर ऊंचाई तक है. इसकी वजह से प्रदेश के वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ सकती है. इससे तापमान में कुछ कमी आ सकती है. फिलहाल आइएमडी ने अभी तक इस संदर्भ में बिहार को लेकर किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है. दरअसल रिपोर्ट आयी है कि जवाब कुछ कमजोर हुआ है. सोमवार की सुबह तक साफ हो जायेगा कि इस चक्रवात की ताकत और प्रभाव क्षेत्र कहां तक हो सकता है.

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक सऊदी अरब ने इस चक्रवात का नाम ‘जवाद’ रखा है. इसका अर्थ होता है ‘उदार’ या ‘दयालु’. मौसम विज्ञानियों ने बताया कि इसकी चाल में आयी नरमी इसके नाम के अनुरूप साबित हो रहा है. इसके कमजोर पड़ने से पूर्वी घाट पर रहने वाले करोड़ों लोगों ने राहत की सांस ली है. जवाद 30 नवंबर को कम दबाव क्षेत्र के रूप में अंडमान सागर में उभरा था. 2 दिसंबर को यह और गहरे दबाव क्षेत्र में बदला.

Also Read: पटना में मिले कोरोना के चार नए मरीज, दुबई से पटना पहुंचे दो पॉजिटिव लोगों के परिजनों की हुई कांटेक्ट ट्रेसिंग

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें