काशी में बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर धाम के लोकार्पण के साथ ही 1 माह तक कई सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित होंगे. इसके साथ ही यहां पीएम मोदी के साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत लोकार्पण के दूसरे दिन 14 दिसम्बर को काशी की सांस्कृतिक विरासत में भागीदार बनने के लिए मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन भी आयोजित किया जा रहा है.
काशी की उत्सवधर्मिता में सहभागी बनने के लिए 14 दिसम्बर को काशी विश्वनाथ धाम में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन आयोजित होगा. इसमें भाजपा के साथ ही गठबंधन वाले दलों को भी आमंत्रण भेजा गया है. ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्री 13 दिसंबर को ही काशी पहुंच रहे हैं. मास पर्यंत चलने वाले भव्य काशी-दिव्य काशी अभियान के तहत इस सम्मेलन में देशभर के प्रमुख शहरों के महापौर धाम के मंदिर चौक पर एकजुट होंगे.
इस सम्मेलन में भाजपा शासित राज्यो में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, असम, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, गुजरात, हरियाणा, गोवा, सिक्किम, मेघालय, मिजोरम, कर्नाटक, पुदुचेरी राज्यो के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. यह सम्मेलन 14 दिसम्बर को काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के अगले दिन मंदिर चौक पर आयोजित किया जाएगा.
13 दिसम्बर तक क़ई राज्यों के मुख्यमंत्री यहां शामिल होने के लिए उपस्थित हो जाएंगे. काशी में 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों काशीपुराधिपति के दरबार को भक्तों को समर्पित करने के दौरान 18 राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी के साथ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री सामाजिक समरसता, अखंडता और एकता का संदेश देंगे. इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली शामिल होंगे.
16 दिसम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कैबिनेट बैठक में जुड़ेंगेय इसके बाद पीएम मोदी 17 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम से दोबारा जुड़ेंगे और यहां देश के प्रमुख शहरों के महापौर के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे. यहां प्रधानमंत्री के समक्ष सभी महापौर अपने शहरों में कराए गए हेरिटेज रिज्युवीनेशन (विरासत का जीर्णोद्धार) के लिए किए जा रहे कार्याें का प्रस्तुतीकरण भी करेंगे. पीएम मोदी एकबार फिर 23 दिसंबर को किसानों से संवाद के लिए दोबारा काशी आएंगे.
Also Read: काशी पंचकोसी यात्रा को अंतरराष्ट्रीय पहचान देगी योगी सरकार, श्रद्धालुओं को मिलेगी कई सुविधाएं
रिपोर्ट : विपिन सिंह