20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Awas Yojana: घूस दिया, ऑफिस के चक्कर लगाये, लेकिन गृह प्रवेश का सपना आज भी है अधूरा, लाभुकों की ये है पीड़ा

Jharkhand News: लाभुक बिंदेश्वर मुर्मू कहते हैं कि आवास का सपना लिए उनकी मां चल बसी. इसके बाद भी पीएम आवास योजना की पूरी राशि नहीं मिल पायी है.

Jharkhand News: लाभुक कहते हैं कि पीएम आवास के लिए घूस दिया. मुखिया के घर तथा सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगाया, लेकिन पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के लिए पूरी राशि नहीं मिली. गृह प्रवेश का सपना संजोये वृद्ध महिला चल बसी. यह कहना है झारखंड के धनबाद जिले के गोविंदपुर प्रखंड की आसनबनी पंचायत वन के खंडेरी गांव के बिंदेश्वर मुर्मू का. उनकी मां शीतोलनी देवी के नाम से पीएम आवास आवंटित हुआ था. बिंदेश्वर के नाम भी आवास आवंटित हुआ है, लेकिन गृह प्रवेश का सपना आज भी अधूरा है.

लाभुक बिंदेश्वर कहते हैं कि उसकी मां तथा उसने खुद मुखिया ममता देवी के पति हुबलाल साव को 10-10 हजार रुपये दिये. इसके बाद दोनों को पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana 2021) की पहली किश्त के रूप में 40-40 हजार रुपये मिले. आवास निर्माण भी शुरू हुआ. लेकिन, लगभग दो वर्ष बाद भी योजना पूर्ण नहीं हुई. दूसरी किश्त की राशि भी नहीं मिली. आवास के लिए दौड़-भाग करती शीतोलनी देवी बीमार पड़ गयी और करमा पूजा के दौरान चल बसी. जिन्होंने राशि नहीं दी उन्हें पीएम आवास आवंटित तक नहीं हुआ. शुक्रवार को प्रभात खबर टीम ने पंचायत के खंडेरी गांव जा कर देखा तो पाया कि अधिकतर आवास अपूर्ण हैं. लाभुकों ने खुल कर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया.

Undefined
Pm awas yojana: घूस दिया, ऑफिस के चक्कर लगाये, लेकिन गृह प्रवेश का सपना आज भी है अधूरा, लाभुकों की ये है पीड़ा 2
Also Read: Jharkhand News: आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में महज 10 मिनट में स्वीकृत हुई दिव्यांग की पेंशन

चरण महतो की पत्नी अल्पना देवी ने कहा कि 10 हजार रुपये घूस देने के बाद भी पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana gramin) की पूरी राशि नहीं मिली. यह आरोप तुलसी महतो की पत्नी सुशीला देवी का भी है. दोनों के आवास के छज्जा की ढलाई तो हो चुकी है, लेकिन प्लास्टर, खिड़की, दरवाजा नहीं लगा है. दोनों ने कहा कि मुखिया पति आ कर खटिया पर सो जाते थे. कहते थे कि पैसे दो तभी लिस्ट में नाम आयेगा. 10-10 हजार दिये. अब पांच-पांच हजार रुपये की और मांग हो रही है.

गांव के कन्हाई सिंह की माली स्थिति बेहद खराब है. बिजली मिस्त्री का काम करने वाले कन्हाई के परिवार में छह सदस्य हैं. तिरपाल व खपड़ैल के जरिये सिर छुपाने की व्यवस्था किये हुए हैं. उनका कहना है कि पिछले पांच वर्षों से पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana rural )के लिए आवेदन दिये हुए हैं. उनसे भी 10 हजार रुपये की मांग की गयी, लेकिन एक फूटी कौड़ी नहीं दी. लिहाजा, सिर्फ आश्वासन मिला. एक-दो बार प्रखंड कार्यालय भी गये. कोई लाभ नहीं हुआ.

Also Read: Jharkhand News: Omicron के खतरे के बीच विदेश से झारखंड आने वालों के लिए हेमंत सरकार ने जारी की नयी गाइडलाइंस

गांव के बुजुर्ग बेनी माधव सिंह जो पत्तल बेच कर गुजर-बसर करते हैं. उन्हें भी पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana list 2021)की पूरी राशि नहीं मिली. उन्होंने कहा कि पेट काट कर 10 हजार रुपये घूस दिये. तब पीएम आवास मिला, लेकिन पूर्ण नहीं हुआ. दरवाजा-चौखट की जगह फटी हुई साड़ी लगा कर रहते हैं. श्री सिंह को अब तक पेंशन योजना का लाभ भी नहीं मिला.

आसनबनी पंचायत वन के मुखिया पति हुबलाल साव ने कहा कि पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana gramin list) के लिए किसी से एक रुपये नहीं लिया गया है. पंचायत चुनाव आता देख विरोधी मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं. शीतोलनी देवी की दूसरी किश्त की राशि आयी, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. उनकी बहू को पेंशन का लाभ दिया जायेगा. कन्हाई सिंह सहित कई ग्रामीणों के नाम पीएम आवास योजना के लिए भेजा गया है, लेकिन अब तक स्वीकृत नहीं हो पाया है.

Also Read: Jharkhand News: देवघर एयरपोर्ट रनवे की टेस्टिंग सफल, कब से शुरू हो रही है हवाई सेवा, पढ़िए पूरी डिटेल्स

गोविंदपुर के बीडीओ संतोष कुमार ने कहा कि पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana 2021 list jharkhand) के लिए तीन किश्तों में राशि सीधे लाभुक के खाता में भेजी जाती है. प्रशासन का प्रयास होता है कि लाभुक समय से आवास बनायें, लेकिन अगर लाभुक ही राशि इधर-उधर खर्च कर देते हैं तो परेशानी होती है. आवास के नाम पर राशि मांगने की जांच करायी जायेगी. जो गरीब बचे हुए हैं उनके मामलों की जांच कराकर ग्राम सभा करायी जायेगी. स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा.

रिपोर्ट : संजीव झा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें