20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: सिवान में बदमाशों ने गैस कटर से काटा ATM, 20 लाख रुपये लेकर हुए फरार

सिवान के तरवारा क्षेत्र में बदमाशों ने इंडिया वन एटीएम को निशाना बनाया. शनिवार रात को चोरों ने एटीएम काटकर 20 लाख से अधिक राशि निकाल लिया और फरार हो गये.

बिहार में बैंक और एटीएम को अपराधी लगातार निशाना बना रहे हैं. एटीएम में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहे. आज रविवार को सिवान में बदमाशों ने एटीएम काटकर लाखों रुपये निकाल लिये और फरार हो गये.

लूट की घटना जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र स्थित एसएच 73 की है. पोस्ट आफिस के सामने स्थित इंडिया वन एटीएम को बदमाशों ने निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि इस मशीन में कैश शनिवार शाम को ही डाला गया था. बीती रात को चोर गैस कटर लेकर आए और एटीएम को काटा. चोरों ने एटीएम को पूरी तरह खाली कर दिया. इस घटना की जानकारी सुबह सामने आई.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुबह लोग जब मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो पाया कि एटीएम पूरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में है. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि एटीएम में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. रविवार होने के कारण बैंक के कर्मी भी फौरन नहीं पहुंच सके. बताया जा रहा है कि इस एटीएम में शनिवार को ही 21 लाख रुपये डाले गए थे.

लूट के बाद अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है कि चोर कितने पैसे इस एटीएम से लेकर फरार हुए. चोरी की घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. मुख्य मार्ग पर स्थित एटीएम में लूट की घटना बदमाशों के बेखौफ होने का प्रमाण देता है. बता दें कि इससे पहले भी हाल में ही एटीएम लूट की कई घटनाएं सूबे में सामने आई है. पटना के फुलवारी में चोरों ने एचडीएफसी के एटीएम को निशाना बनाया था.

चंपारण के पहाड़पुर, तुरकलिया और बेतिया में भी एटीएम लूट की घटना सामने आई थी. वहीं पटना के पत्रकार नगर में एटीएम लूट का प्रयास करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने दबोचा भी था. अब सिवान में बेखौफ होकर शटर तोड़कर एटीएम काटने की घटना ने पुलिस प्रशासन के सामने चुनौती खड़ी की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है और लूटेरों को दबोचने के प्रयास में है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें