13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी पहुंचे लोहरदगा, बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिया ये मंत्र

Jharkhand News: बाबूलाल मरांडी ने कहा कि संगठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं की भूमिका एक समान होती है.

Jharkhand News: बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अभ्यास वर्ग के माध्यम से व्यक्ति को अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारण करने में मदद मिलती है. यह समाज और देश के प्रति जिम्मेवारी का अहसास कराता है. अनुशासन इसका मुख्य उद्देश्य होता है. अभ्यास शिक्षण के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता अपने व्यक्तित्व को सरल व अनुशासित बनाते हैं. हम सभी कार्यकर्ताओं को अपने कर्तव्यों का पालन आवश्य करना चाहिए. संगठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं की भूमिका एक समान होती है. ये बातें उन्होंने जिला कार्यसमिति की बैठक सह अभ्यास कार्यक्रम में कहीं.

झारखंड के लोहरदगा जिले में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक सह अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर सभागार में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी, सांसद सुदर्शन भगत तथा भाजपा प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया.

Also Read: कौन हैं सूबेदार मेजर सहदेव महतो, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय जवानों तक पहुंचाया था गोला-बारूद

बीजेपी सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास को अपने मूल मंत्र मानकर कार्य करती है. अंत्योदय के विकास के लिए निरंतर कार्य करते हुए राष्ट्र को विश्व के शिखर पर स्थापित करने का कार्य बीजेपी कर रही है. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मंत्री व अधिकारी आमजन की बात को सुनने को तैयार नहीं हैं. पंचायत चुनाव जानबूझकर टाला जा रहा है. लूट की खुली छूट है. अधिकारी मनमानी कर रहे हैं. इस कार्यक्रम को ओमप्रकाश सिंह, सूरजमोहन साहू, श्रीचंद प्रजापति ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन बालकृष्णा सिंह व राजकुमार वर्मा ने किया. बैठक में जिलाध्यक्ष मनीर उरांव, प्रदीप कुमार सहित काफी संख्या में भाजपाई उपस्थित थे.

Also Read: Jawad cyclone Update: चक्रवाती तूफान जवाद झारखंड में कितना ढायेगा कहर, कब तक होगी बारिश, पढ़िए पूरी डिटेल्स

रिपोर्ट : गोपी कुंवर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें