16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओमिक्रॉन के कारण टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा हुआ छोटा, यहां जानें सीरीज की पूरी डिटेल्स

दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रतिदिन 200 नये मामले आ रहे हैं और शुक्रवार को कुल 16000 मामले थे. नीदरलैंड टीम ने अपना दौरा हाल ही में बीच में छोड़ दिया था. अब टीम इंडिया का दौरा छोटा किया गया है. टी-20 इंटरनेशनल सीरीज स्थगित कर दिया गया है.

कोलकाता : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे में कुछ बदलाव किया है. टीम अब एक सप्ताह बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी. टीम इंडिया वहां तीन टेस्ट और तीन वनडे इंटरनेशनल खेलेगी. चार मैचों के टी-20 सीरीज को स्थगित कर दिया गया है. दोनों देश के बोर्ड ने कोरोना वायरस के नये वैरिएंट के आने के बाद इस दौरे को लेकर लग रही अटकलों पर विराम देते हुए शनिवार को यह घोषणा की.

टीम इंडिया अब तीन टेस्ट और तीन वनडे खेलेगी और दक्षिण अफ्रीका नये कार्यक्रम के अनुसार स्थलों की घोषणा अगले 48 घंटे में करेगा. बीसीसीआई ने कहा कि टीम को चार टी-20 मैच भी खेलने थे जो अब बाद में खेले जायेंगे. भारतीय टीम को पहले नौ दिसंबर को रवाना होना था लेकिन अब यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है जिसके मायने हैं कि पहला टेस्ट मूल कार्यक्रम के अनुसार 17 दिसंबर से जोहानिसबर्ग में नहीं हो सकेगा.

Also Read: IND vs SA: कोरोना खतरे के बीच भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा, बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों की सालाना आम सभा की बैठक के लिए हुई मुलाकात के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह और सीएसए ने यह बयान दिया. शाह ने एक बयान में कहा कि बीसीसीआई ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को इसकी पुष्टि कर दी है कि भारतीय टीम तीन टेस्ट और तीन वनडे के लिए जायेगी. चार टी-20 मैच बाद में खेले जायेंगे.

सुरक्षा को देखते हुए होगा वेन्यू का चयन

सीएसए ने कहा कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका इसकी पुष्टि करता है कि भारतीय टीम का दौरा मूल कार्यक्रम के अनुसार ही होगा. थोड़े बहुत बदलाव किये गए हैं मसलन भारतीय टीम के आने का समय. अब भारतीय टीम एक सप्ताह विलंब से आयेगी. यह दौरा कड़े कोरोना प्रोटोकॉल के साथ होगा. सीएसए ने साफ तौर पर कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखकर ही वेन्यू का चयन होगा.

Also Read: India vs New Zealand: न्यूजीलैंड ने टेस्ट में बनाया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, भारत में अबतक का सबसे खराब प्रदर्शन

सीएसए ने कहा कि मैचों के आयोजन स्थलों का चयन जैव सुरक्षित माहौल को ध्यान में रखकर किया जायेगा. इसे लेकर फैसला खिलाड़ियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखकर ही होगा. हमारा मुख्य फोकस सुरक्षा पर रहेगा जिसके तहत प्रवेश के कड़े नियम और बायो बबल के बाहर सीमित गतिविधियां शामिल है. कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन दक्षिण अफ्रीका से ही निकला है और देश में इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें