17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News : चोरी के आरोप में भीड़ ने युवक को बंधक बना पीट पीट कर मार डाला, 6 लोग गिरफ्तार

गिरिडीह के बगोदर में मवेशी चोरी के आरोप में एक युवक को बंधक बनाकर भीड़ ने पिटाई कर दी. जिससे उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर ली.

बगोदर : बगोदर थाना इलाके के खेतको गांव में मवेशी चोरी के आरोप में एक युवक को घंटों बंधक बनाया गया और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई की गयी. उसे इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आया और एसपी अमित रेणु, बगोदर-सरिया के एसडीपीओ नौशाद आलम, बगोदर के थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी आदि घटनास्थल पर पहुंचे और छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस 15 नामजद अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है.

रस्सी से बांधकर लाठी-डंडे से पिटाई :

बताया जाता है कि बगोदर थाना क्षेत्र के खेतको निवासी दशरथ महतो के घर में गुरुवार की देर रात एक बजे चोरी की नीयत से तीन लोग घुसे थे. गृह स्वामी को भनक लगी तो हो-हल्ला करने पर तीनों भागने लगे. शोर-शराबे के बाद आसपास के ग्रामीण जुट गये और भाग रहे तीनों में से एक को दौड़ा कर धर दबोचा.

पकड़ गये युवक को आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर पीटा. इस दौरान मौजूद ग्रामीणों ने युवक को रस्सी से बांध कर लाठी-डंडे से पिटाई की. पिटाई में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना अलसुबह पांच बजे बगोदर पुलिस को मिली. सूचना पर बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी खेतको गांव पहुंचे और घायल युवक को सीएचसी बगोदर लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

खानाबदोश था मृतक :

मृतक की पहचान सुनील पासी (35) पिता-रेवानंद पासी के रूप में की गयी. वह हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के चलनिया का रहनेवाला था. उसके तीन बच्चे व पत्नी हैं. जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन बगोदर थाना पहुंच गये. मृतक की पत्नी का कहना था कि उनके पति सुनील पासी मधु बेचने घर से गुरुवार को दिन में ही निकले थे. बताया जाता है कि मृतक सुनील पासी गुलगुलिया (खानाबदोश) था.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें