13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Surya Grahan 2021 date and time: आज लगने वाला है साल का आखिरी सूर्यग्रहण,जानें कैसे देखें इसकी लाइव स्ट्रीमिंग

Surya Grahan 2021 date and time: साल 2021 का आखिरी सूर्यग्रहण आज 4 दिसंबर को लगने जा रहा है.

Surya Grahan 2021: आज यानी 04 दिसंबर 2021, शनिवार को लगने वाला सूर्य ग्रहण साल का अंतिम सूर्यग्रहण होगा. भारतीय समय के अनुसार शनिवार, 04 दिसंबर 2021 को सूर्य ग्रहण सुबह करीब 11 बजे आरंभ हो जाएगा जो दोपहर 03 बजकर 07 मिनट पर समाप्त होगा. भारत में इस सूर्य ग्रहण को नहीं देखा जा सकेगा इस कारण से इसका सूतक मान्य नहीं होगा.

Also Read: Surya Grahan 2021 LIVE: आज लगने वाला है सूर्यग्रहण, गर्भवती महिलाएं रखें अपना खास ख्याल

इन जगहों पर दिखाई देगा सूर्य ग्रहण…

सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2021) दुनिया के कई हिस्सों में दिखाई देगा. यह सूर्य ग्रहण अंटार्कटिका के अलावा दक्षिण अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और दक्षिणी अटलांटिक के देशों में दिखाई देगा.

सूर्य ग्रहण को ऐसे देखें ऑनलाइन?

सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2021) देखते समय अपनी आंखों के लिए प्रोटेक्शन लें. अगर आप ग्रहण ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग करने वाले पॉप्युलर यूट्यूब चैनल TimeandDate और CosmoSapiens पर आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। इसके अलावा NASA ट्रैकर का इसतेमाल कर भी आप सूर्य ग्रहण लाइव देख सकते हैं.

इन राशियों के लिए शुभ रहेगा सूर्य ग्रहण

मिथुन राशि (Surya Grahan 2021) वालों के संघर्ष समाप्त होंगे और नौकरी प्राप्त होने के योग बनेंगे. कोर्ट कचहरी के मामलों में विजय प्राप्त होगी. कन्या राशि वालों के साहस में बढ़ोतरी होगी.जीवन में सफलता मिलेगी. मकर राशि वालों की आमदनी में बढ़ोतरी के प्रबल आसार हैं. वरिष्ठ लोगों से संबंध मजबूत होंगे. कुंभ राशि वालों के लिए समय अनुकूल रहेगा.

सूर्यग्रहण का वैज्ञानिक महत्व

विज्ञान के नजरिए से सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2021) को एक खगोलीय घटना माना गया है. जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी की बीच आ जाता है तब ऐसी स्थिति में सूर्य का प्रकाश धरती पर नहीं पहुंच पाता और चंद्रमा सूर्य को ढक लेता तो इस घटना को सूर्यग्रहण कहते हैं.

तीन प्रकार के होते हैं सूर्य ग्रहण

पूर्ण सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2021), दूसरा आंशिक सूर्य ग्रहण और तीसरा वलयाकार सूर्य ग्रहण. ग्रहण के दौरान चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच में आ जाता है. इस दौरान राहु-केतु की बुरी दृष्टि से बचने के लिए इन मंत्रों का जाप करना चाहिए.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें