26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News: JDU में शामिल होंगे सदानंद सिंह के बेटे, 12 को लेंगे सदस्यता

Bihar Breaking News LIVE: सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के वार्ड 26 निवासी सेवानिवृत सीडीपीओ ज्योत्षना कुमारी के घर अपराधियों ने बंधक बना कर लूटपाट की है. अपराधियों ने इस घटना की जानकारी गोली मारने की धमकी दी है. अन्य खबरों का अपडेट जानें prabhatkhabar.com पर

विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार

नरकटियागंज. शिकारपुर पुलिस ने शराब की होम डिलीवरी कर रहे दो युवकों को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया.

ससुर का शव लेकर आ रहे दामाद की सड़क हादसे में मौत

गोपालगंज में शुक्रवार को सड़क हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एंबुलेंस ड्राइवर समेत दो लोग घायल हो गए हैं. हादसा बरौली थाना क्षेत्र के सोनबरसा के पास एनएच-27 पर हुई है. मृतक 50 वर्षीय राजकुमार साह बताया गया, जो बरौली थाने के विशुनपुर गांव निवासी राधा साह का पुत्र था.राजकुमार साह अपने ससुर विश्वनाथ साह का शव लेकर गोरखपुर से सिधवलिया थाने के शाहपुर गांव आ रहे थे.

खाद को लेकर सड़क जाम 

बिहार में खाद को लेकर किसान परेशान. सुपौल में खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने त्रिवेणीगंज में सड़क पर जाम लगाया.

दो लोगों पर एफआईआर

मुजफ्फरपुर. अतिक्रमण न हटाने पर दो लोगों पर एफआईआर किया गया है. कथैया थाने में सीआई मोतीपुर ने मामला दर्ज कराया गया है.

शराबबंदी को लेकर बैठक

मुजफ्फरपुर में शराबबंदी को लेकर हाई लेवल मीटिंग हुई. अपर मुख्य सचिव केके पाठक की अध्यक्षता में बैठक हुई. उसमें छह जिलों के डीएम और एसपी मीटिंग में मौजूद रहे. शराबबंदी को प्रभावी तरीके से लागू करने के निर्देश दिए.

एसएचओ निलंबित

खगड़िया. एसपी ने निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गोगरी एसएचओ पवन कुमार और महेशखूंट एसएचओ नीरज ठाकुर को सस्पेंड कर दिया है. नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं देने पर यह कार्रवाई हुई है.

सदानंद सिंह के बेटे JDU में होंगे शामिल

पटना. कांग्रेस के कद्दावर नेता सदानंद सिंह के बेटे JDU में शामिल होंगे. शुभानंद सिंह 12 दिसंबर को JDU ज्वाइन करेंगे. बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर थे सदानंद सिंह

गोली मार कर हत्या

बेगूसराय. नगर थाना के महिला कॉलेज के पास अपराधियों ने राहगीर को गोली मारी है. बासुदेवपुर गांव निवासी बमबम कुमार जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराये गये हैं.

AIMIM विधायक ने राष्ट्र गीत गाने से किया इनकार

पटना. बिहार विधानसभा में राष्ट्रगीत गाने से AIMIM विधायक अख्तर उल ईमान ने इनकार कर दिया. BJP विधायक संजय कुमार ने आपत्ति जताते हुए कहा कि इसका मतलब है कि उनकी मंशा गलत है. ईमाम ने कहा कि जो परंपरा चली आ रही है वो लागू रहे. राष्ट्रगीत गाना अनिवार्य नहीं है. उसे थोपा नहीं जाना चाहिए.

शराब पीते राजद नेता गिरफ्तार 

शिवहर में हीरम्मा थाना के संतोषी माता मेले से शराब पीते राजद नेता के गिरफ्तार होने की सूचना है. मनीष मोहन सहित 5 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है.

विधायक श्रेयसी को सदन की बधाई

पटना. पटियाला शूटिंग में जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने जीता गोल्ड मेडल. बिहार विधान सभा में अध्यक्ष विजय सिन्हा ने दी बधाई. निशानेबाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर बिहार विधानसभा में सभी सदस्यों ने दी शुभकामनाएं.

बिहार विधानमंडल अनिश्चितकाल तक स्थगित

पटना. बिहार विधानमंडल अनिश्चितकाल तक स्थगित हो गया. शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन बिहार विधानसभा में सीएजी की रिपोर्ट पेश हुई. 8 बिल और द्वितीय अनुपूरक बजट पास हुए.स्पीकर ने सदन के सदस्यों का आभार जताया.

शीतकालनीन सत्र समाप्त, चार विधेयक पास

पटना. बिहार विधान परिषद का शीतकालनीन सत्र संपन्न हो गया. सदन के 199वें सत्र में कुल 5 बैठकें हुई. 175 में से 165 प्रश्नों को स्वीकृत किया गया. ध्यानाकार्षण की 43 में से 27 सूचना स्वीकृत हुई. ई विधान के जरिये 66 प्रश्नों का उत्तर प्राप्त हुआ. शीतकालीन सत्र में 4 महत्वपूर्ण विधेयक पारित हुए.

सदाकत आश्रम में मनायी गयी देशरत्न डा0 राजेन्द्र प्रसाद की 137वीं जयन्ती
Undefined
Bihar breaking news: jdu में शामिल होंगे सदानंद सिंह के बेटे, 12 को लेंगे सदस्यता 4

पटना. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को डा0 राजेन्द्र प्रसाद की 137वीं जयन्ती मनायी गई. सदाकत आश्रम के उद्यान में स्थित प्रतिमा पर कांग्रेसजनों ने माल्यार्पण कर अपने अपने विचार रखे. प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष चन्दन वागची ने कहा कि डा0 राजेन्द्र प्रसाद विलक्षण प्रतिभा के धनी थे तथा वे अजातशत्रु थे. देश के प्रथम राष्ट्रपति का पद ग्रहण करने वाले राजेन्द्र बाबू सामान्य जीवन जीने में विश्वास रखते थे. सादा जीवन उच्च विचार के वे सच्चे प्रतीक थे. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिये यह बड़े गर्व की बात है कि डा0 राजेन्द्र प्रसाद 14 वर्षों से अधिक समय तक बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष पद को सुशोभित किया है.

इस अवसर पर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री संजीव प्रसाद टोनी, प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमेन राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, लाल बाबू लाल, भावना झा,जया मिश्रा, आनन्द माधव, राजेश कुमार सिन्हा, सौरभ सिन्हा, सुनील कुमार सिंह, कमलदेव नारायण शुक्ला, शशिकांत तिवारी, अरविन्द लाल रजक, संजीव कुमार कर्मवीर, ब्रज किशोर सिंह कुशवाहा, प्रदुम्न कुमार, अखिलेश्वर सिंह, मृणाल अनामय, धनंजय शर्मा ,रीता सिंह, अरविन्द कुमार चैधरी, मृगेन्द्र कुमार सिंह, सिसिल साह,अरूण पाठक, रवि गोल्डन, राजीव सिन्हा, मिहिर झा, निधि पाण्डेय, रूमा सिंह, निरंजन कुमार, मो0 सोयेब, रिपु दहन शर्मा, अरफराज साहिल, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने भी राजेन्द्र बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और अपने अपने विचार रखे.

रिंटू सिंह हत्‍याकांड पर खूबे गरजे तेजस्‍वी, मंत्री लेसी सिंह पर भी कसा तंज

पटना. नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव बिहार के पूर्णिया जिले के बनमनखी में हुए रिंटू सिंह हत्‍याकांड को लेकर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर खूब गरजे. राष्‍ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर उन्होंने कहा कि रिंटू सिंह हत्‍याकांड में बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह और उनके भतीजे अठिया प्राथमिक अभियुक्‍त हैं. पुलिसिया दस्‍तावेज में भी दोनों अभियुक्‍तों के विरुद्ध ठोस साक्ष्‍य मिलने का दावा किया गया है. बावजूद इसके उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. यहां तक कि मंत्री के भतीजे को भी पुलिस ने नहीं पकड़ा. प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह एवं रिंटू सिंह की विधवा समेत परिवार के अन्‍य सदस्‍य मौजूद थे.

अपहरण के खिलाफ सड़क पर उतरी करणी सेना, पुलिस पर लगाया यह आरोप 
Undefined
Bihar breaking news: jdu में शामिल होंगे सदानंद सिंह के बेटे, 12 को लेंगे सदस्यता 5

सहरसा. धबौली में करणी सेना ने धबौली थाना प्रभारी पर एक जाति विशेष के लोगों को संरक्षण देने के आरोप में सड़क पर उतर गई है. दरअसल, 29 नवंबर को एक लड़की के अपहरण का मामला धबौली थाना में दर्ज किया गया था. लेकिन, पुलिस पर स्थानीय लोगों का आरोप है कि वो सब कुछ जानने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इससे आक्रोशित होकर करणी सेना के युवाओं ने ओपी का किया घेराव और ओपी प्रभारी पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरु कर दिया है.

शराबबंदी:  हाजीपुर में ताबड़ताड़ छापेमारी

हाजीपुर में शराब मामले में पुलिस की ताबड़ताड़ कार्रवाई जारी है. गंगाब्रिज थाना पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया है. तेरसिया दियारा में कार्रवाई करके शराब की अवैध भट्टियों को नष्ट किया गया है.

थानों में सीसीटीवी से छेड़छाड़ पर नपेंगे पुलिसकर्मी 

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर थानों में सीसीटीवी लगाए गए. ताकि थाने के अंदर की गतिविधियों पर ध्यान रखा जा सके. लेकिन कइ थानों में पुलिसकर्मी कैमरे की नजर से बचने के लिए उससे छेड़छाड़ करने से भी नहीं बाज आते. इस बात को बिहार पुलिस मुख्यालय ने भी माना है और अब इसे लेकर सख्त निर्देश जारी किये गये हैं. कैमरे से छेड़छाड़ करने वाले पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी अब नपेंगे.

किशनगंज में कार और ट्रक की टक्कर, 2 की मौत

किशनगंज में कार और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी. मृतक सहरसा जिला के बताये जा रहे हैं.

दरभंगा के समहरणालय परिसर में शराब की बोतलें

दरभंगा के समहरणालय परिसर से आज भी शराब की 5 बोतलें बरामद की गई है. जांच के लिए पहुंचे दरभंगा एसपी के सामने ही ये बोतलें पाई गई. 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया.

जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने जीता गोल्ड मेडल, विधानसभा में मिली बधाई

बिहार के जमुई से भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने लगातार दूसरे साल राष्ट्रीय निशानेबाजी (शॉटगन) चैंपियनशिप में महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा का खिताब जीता लिया है. 30 वर्षीय श्रेयसी सिंह ने व्यक्तिगत कुल पांच राष्ट्रीय खिताब जीता है. उनकी जीत पर विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन अध्यक्ष विजय सिन्हा ने बधाई दी.

इस सप्ताह मिलेगा एक लाख मीट्रिक टन डीएपी : कृषि मंत्री

कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस सप्ताह एक लाख मीट्रिक टन डीएपी मिलेगा. उन्होंने बताया कि डीएपी के रैक राज्य के विभिन्न प्वाइंटों पर पहुंचने लगे हैं. डीएपी की कमी खरीफ फसल में रही है. खरीफ में डीएपी की मांग 2.3 लाख मीटरिक टन टन की थी, जिसमें 0.18 मीटरिक टन ही उपलब्ध हुआ. खरीफ मौसम में 35 प्रतिशत डीएपी की उपलब्धता ही रही. कृषि मंत्री ने विधानसभा में अजय कुमार व अन्य सदस्यों के ध्यानाकर्षण सूचना का जवाब दिया.

उन्होंने बताया कि 30 नवंबर तक यूरिया की कोई कमी नहीं थी. उन्होंने बताया कि नवंबर तक यूरिया की 4.35 लाख मीट्रिक टन में 3.43 लाख मीट्रिक टन की उपलब्धता हुई. इसी प्रकार से मिक्स खाद की 1.05 लाख मीटरिक टन मांग की तुलना में एक लाख मीटरिक टन की उपलब्धता हुई. पोटाश की 0.95 मीट्रिक टन की मांग की तुलना में 0.16 मीट्रिक टन की उपलब्धता हुई. कृषि मंत्री ने बताया कि खाद वितरण को लेकर होनेवाली जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में विधायकों को बुलाने का निर्देश जारी करेंगे.

गोपालगंज में दो गज जमीन के लिए इकलौते बेटे की चाकू मारकर हत्या

गोपालगंज के विजयीपुर थाने के कोरेया गांव में दो गज जमीन के विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. जबकि सात लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल और सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक युवक शत्रुधन पांडेय का 17 वर्षीय इकलौता पुत्र अटल पांडेय बताया गया है. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया.

इनपुट- गौतम कुमार

लोकसभा में उठा थावे दुर्गा मंदिर को ‘स्वदेश दर्शन’ योजना में शामिल करने का मुद्दा

बिहार के ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर को केंद्र सरकार की ‘स्वदेश दर्शन’ योजना में शामिल करने की पहल शुरू हो गयी है. गोपालगंज के सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सुमन ने लोकसभा के शून्यकाल में ‘थावे पर्यटक स्थल’ को स्वदेश दर्शन योजना में शामिल करने की मांग की है. सांसद ने इस मुद्दे से सदन को अवगत कराया. केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी को संबोधित करते हुए स्पीकर के सामने ये प्रस्ताव रखा. स्पीकर ने लोक महत्व के अविलंबनीय मुद्दा को सुनने के बाद आश्वासन दिलाया है. सांसद की इस पहल से जिलेवासियों में खुशी है.

गोपालगंज में पंचायत चुनाव रंजिश में झड़प, छह लोग घायल

बिहार के गोपालगंज जिले के सदर प्रखंड में पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद चुनावी रंजिश में झड़प होने का सिलसिला थम नहीं रहा. बुधवार की देर शाम चुनाव परिणाम आने के बाद गुरुवार की सुबह दो गुट्टों के बीच झड़प हो गयी. घटना जादोपुर थाना क्षेत्र के मशानथाना गांव की है. पुलिस के अनुसार दरवाजे पर बाइक स्टंड करने के दौरान यह विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद दो प्रत्याशी समर्थकों के बीच झड़प हो गयी. झड़प में दोनों पक्ष से छह लोग घायल हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.

इनपुट- राजन कुमार

गला दबाकर नवविवाहिता की हत्या, इसी महीने मां बनने वाली थी

गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र हत्या का एक सनसनीखेज और हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां 20 वर्षीय गर्भवती महिला को उसके ससुराल वालों ने गला दबाकर फांसी से लटकाकर मार डाला. मृतक महिला 9 माह की गर्भवती थी और इसी महीने मां बननेवाली थी. घटना के बाद मौके पर पहुंचे मृतक महिला के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए हत्या का आरोप लगाया है. मृतक महिला अनिल प्रसाद की पत्नी शिल्पी कुमारी बतायी गयी.

बिहार बोर्ड के इंटर और मैट्रिक के टॉपर्स आज होंगे सम्मानित, लैपटॉप के साथ दिये जायेंगे एक लाख

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से शुक्रवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिवस के अवसर पर मेधा दिवस मनाया जायेगा. इस दौरान ज्ञान भवन के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में ‘मेधा दिवस’ समारोह 2021 का आयोजन होगा. इस मौके पर इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2020 और 2021 के 192 मेधावी स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया जायेगा. लैपटॉप के साथ एक लाख रुपये दिये जायेंगे. मैट्रिक में पूरे राज्य में टॉप टेन में रहने वाले विद्यार्थियों और इंटर में तीनों संकाय में टॉप फाइव में रहने वाले स्टूडेंट्स को समिति द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी होंगे.

35 बोतल शराब के साथ दो डिलिवरी ब्वॉय गिरफ्तार

पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पुनाईचक पंप हाउस के पास से पुलिस ने 35 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो डिलिवरी ब्वॉय को गिरफ्तार किया गया है. दोनों की पहचान फतुहा निवासी सुजीत कुमार और दिनेश कुमार के रूप में हुई है. दोनों रिश्ते में भाई हैं. सुजीत वहीं पास के एक लाज में किराये का कमरा लेकर रह रहा था. पुलिस उसके कमरे की तलाशी लेने पहुंच गयी. पूछताछ में पता चला कि सुजीत ग्राहकों को सेट करता था और उन्हें वाट्सएप कॉल करता था. पेटीएम से पैसा लेने के बाद शराब की होम डिलिवरी करता था.

श्रमजीवी एक्सप्रेस से शराब बरामद

पटना जंक्शन पर प्लेटफार्म संख्या- एक पर खड़ी गाड़ी संख्या- 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस में जांच के दौरान शराब बरामद हुआ. बोगी संख्या एस-9 के शौचालय के पास से लवारिस हालत में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. इसमें रॉयल ग्रीन व्हिस्की की 750 एमएल का छह पीस मिला. सभी बोतल मिला कर कुल 4.500 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब था. इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया गया है.

शराब माफिया ने कार्रवाई रोकने को जुटायी थी भीड़

बिहार की राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के काली मंदिर रोड स्थित बीते बुधवार को हुए हंगामा मामले में शराब माफिया की मिलीभगत सामने आया है. यह हंगामा पुलिस की कार्रवाई को रोकने के लिए किया गया था. दरअसल, पुलिस को गश्ती के दौरान सूचना मिली थी कि काली मंदिर रोड स्थित एक शराब माफिया कार में शराब लेकर जा रहा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती एक सिपाही के साथ वहां पहुंच गये. पुलिस चेकिंग कर रही थी कि अचानक उसी दौरान कुछ युवक चेकिंग के नाम पर पुलिस से भिड़ गये और पुलिस जीप के आगे कार लगा दी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिस माफिया की तलाश में छापेमारी करने पुलिस पहुंची थी, उसके कई सदस्य बीते एक सप्ताह में गिरफ्तार हो चुके हैं.

गोपालगंज में सड़क हादसे में एक की मौत, दो जख्मी

बिहार के गोपालगंज में शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल है. यह घटना जिले के बरौली थाना क्षेत्र के सोनबरसा के समीप एनएच-27 पर हुई है. मृतक की पहचान 50 वर्षीय राजकुमार साह के रुप में हुई है, जो बरौली थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव का रहने वाला था.

अपराधियों ने बंधक बना कर की लूटपाट

अपराधियों ने सहरसा के सदर थाना क्षेत्र में एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. वार्ड 26 निवासी सेवानिवृत सीडीपीओ ज्योत्षना कुमारी को बंधक बनाकर उनके घर से लाखों रुपए के आभूषण और नगद लेकर फरार हो गए. यह घटना शुक्रवार की सुबह की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरु कर दी है. फिलहाल पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. लेकिन, पुलिस का दावा है कि हम शीघ्र ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे.

सहरसा से श्रुतिकांत की रिपोर्ट

Undefined
Bihar breaking news: jdu में शामिल होंगे सदानंद सिंह के बेटे, 12 को लेंगे सदस्यता 6

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें