Affordable Electric Vehicle: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ा दी है. बाजार के इसी मूड को भांपते हुए बजाज और टीवीएस जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ-साथ एथर, ओला और दूसरी नयी कंपनियां भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स लॉन्च कर रही हैं.
इसी क्रम में बाउंस कंपनी ने नया इन्फिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. इसकी कीमत 36 हजार रुपये से शुरू होती है. यह कीमत बिना बैटरी के है. बैटरी के साथ इसकी कीमत 68,999 रुपये है. कंपनी ने 499 रुपये में इस स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी है. इसकी डिलीवरी अगले साल मार्च तक शुरू हो सकती है.
Also Read: 50 हजार रुपये की रेंज में आते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में मिलेगी 84 किमी तक की रेंज
बाउंस इन्फिनिटी के साथ 2 किलोवाट की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जो एक चार्ज में 85 किमी रेंज देती है. इस EV की अधिकतम रफ्तार 65 किमी/घंटा है. बाउंस इन्फिनिटी में ड्रैग मोड भी दिया गया है. इसकी सहायता से स्कूटर पंक्चर हो जाने पर भी इसे चलाया जा सकता है. नये EV को स्मार्ट ऐप से भी जोड़ा जा सकता है, जिससे फीचर्स को इस्तेमाल करना आसान होगा.
बाउंस ने इन्फिनिटी को 5 रंग और 2 सेगमेंट में लॉन्च किया है. इसमें स्कूटर को बिना बैटरी के भी खरीदा जा सकता है. वहीं, दूसरे विकल्प में बैटरी के साथ इस स्कूटर को खरीद सकते हैं. इन्फिनिटी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब और एथर 450X जैसों को टक्कर दे सकता है क्योंकि यह दूसरों से सस्ता है.
Also Read: Yamaha RX100 जैसी दिखनेवाली इलेक्ट्रिक बाइक देखी आपने?