शहीद अलबर्ट एक्का की प्रतिमा क्षतिग्रस्त का समाचार प्रभात खबर में छपने के बाद प्रखंड प्रशासन हरकत में आया. जिसके बाद सीसी करमटोली पंचायत के मुखिया दिलीप बड़ाइक की पहल पर प्रतिमा को ठीक किया गया. अब प्रतिमा तथा प्रतिमा के अगल बगल पूरी तरह से साफ सफाई कर दी गयी. साथ ही प्रतिमा में रंग रोगन किया गया. तीन दिसंबर के शहादत दिवस के लिए प्रतिमा पूरी तरह तैयार है.
ज्ञात हो कि प्रत्येक साल तीन दिसंबर को परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का का शहादत दिवस उनके पैतृक गांव जारी में हर्षोल्लास के साथ मेला का आयोजन किया जाता था. लेकिन विगत तीन साल से जारी में मेला का आयोजन नहीं हो रहा है. जिसका मुख्य कारण शहीद के शहादत दिवस पर कुछ लोगों द्वारा उनके नाम पर राजनीति बताया जाता है. हालांकि शहीद को सम्मान देने के लिए सभी लोग उनके समाधि स्थल व प्रतिमा के समीप जुटते हैं. जानकारी के अनुसार शहीद की प्रतिमा को कुछ लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. जिसकी मरम्मत गुरुवार को की गयी.