24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची से 86 किलो गांजा जब्त, 10 लाख से ज्यादा हो सकती है इसकी कीमत, पुलिस ने ऐसे की छापेमारी

नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर के पास बुधवार रात करीब 9.45 बजे बजे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने ओड़िशा के नंबर की एक होंडा सिटी कार से करीब 86 किलो गांजा जब्त किया है.

रांची : नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर के पास बुधवार रात करीब 9.45 बजे बजे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने ओड़िशा के नंबर की एक होंडा सिटी कार से करीब 86 किलो गांजा जब्त किया है. जब्त सामान की बाजार में कीमत करीब 10 लाख रुपये है. पुलिस की जांच को देख कार में सवार तीन आरोपी पीछे से आ रहे एसयूवी से भाग निकले. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है और जांच में जुट गयी है. बताया जाता है कि अंतर्राज्यीय गिरोह के अपराधियों की ओर से गांजा की तस्करी की कोशिश की जा रही थी.

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी को मिली सूचना पर गठित पुलिस टीम ने बुधवार रात रामपुर के पास वाहनों की जांच शुरू की. रात करीब 9.45 बजे टाटा की ओर से रांची आ रही होंडा सिटी कार थोड़ी दूर पर रुकी. उससे तीन युवक उतरे और पीछे से आ रहे सफेद रंग के एसयूवी में सवार होकर भागने लगे.

पुलिस ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे काफी दूर निकल चुके थे. पुलिस ने इसके बाद होंडा सिटी कार की जांच की. जांच में कार के फुटरेस्ट, डिक्की, बैक लाइट, म्यूजिक सिस्टम की जगह बने स्वनिर्मित बॉक्स से 57 पैकेट में 86 किलो गांजा बरामद किये गये. ग्रामीण एसपी ने बताया कि कार का रजिस्ट्रेशन नंबर फर्जी है.

उन्होंने कहा कि राज्य में अंतर्राज्यीय गिरोह सक्रिय है, जो अोड़िशा से गांजा लाकर बिहार, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब सप्लाई करता है. पूर्व में भी कई बार गांजा की खेप जब्त की गयी है. छापेमारी में डीएसपी मुख्यालय प्रथम नीरज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अनिमेष शांतिकारी, सहायक अवर निरीक्षक ब्रिजेंद्र कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें