10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ALERT: बैंक खाता खाली करने वाले ये ऐप्स कहीं आपके फोन में तो नहीं, लिस्ट देखकर फौरन करें डिलीट

लोग अपने पैसों की ट्रांजैक्शन भी मोबाइल के जरिये करते हैं. ऐसे में एक-दूसरे को पैसे भेजना बेशक आसान हो गया हो, लेकिन इन सबके बीच साइबर फ्रॉड का खतरा भी बहुत बढ़ गया है.

Trojan Malware Apps: स्मार्टफोन के जरिये इन दिनों कई तरह के काम होने लगे हैं. कॉलिंग और मैसेजिंग के अलावा आजकल ऑनलाइन बैंकिंग के लिए भी स्मार्टफोन धड़ल्ले से इस्तेमाल होने लगे हैं. लोग अपने पैसों की ट्रांजैक्शन भी मोबाइल के जरिये ही करते हैं. ऐसे में एक-दूसरे को पैसे भेजना बेशक आसान हो गया हो, लेकिन इन सबके बीच साइबर फ्रॉड का खतरा भी बहुत बढ़ गया है. आये दिन इस तरह के मामले सामने आते हैं.

हाल ही में एक बार फिर से एंड्रॉयड ऐप्स में मैलवेयर पाया गया है. यह बैंकिंग ट्रोजन मैलवेयर है जो यूजर्स का बैंक अकाउंट खाली कर सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किये गए ऐप्स में बैंकिंग ट्रॉजन मैलवेयर मौजूद है. बताया जाता है कि इन ऐप्स ने गूगल प्ले स्टोर सिक्योरिटी को बायपास कर दिया और यह मैलवेयर यूजर के बैंक अकाउंट और पासवर्ड डीटेल्स को हैकर्स तक पहुंचा देता है.

Also Read: Google Play Best of 2021: ऐप्स और गेम्स में इस साल कौन है टॉप पर, देखें पूरी लिस्ट

ThreatFabric के रिसर्चर का कहना है कि कॉमन ऐप जैसे QR कोड रीडर, डॉक्यूमेंट स्कैनर, फिटनेस मॉनिटर, क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग प्लैटफॉर्म हमेशा सही नहीं होते हैं और हैकर्स इन ऐप्स का यूज करके उसे हार्मफुल बना देते हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं बैंक खाता खाली करने वाले ऐप्स के बारे में-

बैंक खाता खाली करने वाले ऐप्स-

  • Protection Guard

  • Two Factor Authenticator

  • Master Scanner Live

  • QR CreatorScanner

  • QR Scanner 2021

  • PDF Document Scanner

  • PDF Document Scanner – Scan to PDF

  • QR Scanner

  • Gym and Fitness Trainer

  • CryptoTracker

  • Two Factor Authenticator

  • QR CreatorScanner

  • Protection Guard

  • Master Scanner Live

  • PDF Document Scanner – Scan to PDF

  • QR Scanner 2021

  • PDF Document Scanner

  • CryptoTracker

  • QR Scanner

  • Gym and Fitness Trainer

अगर आपने भी इन ऐप्स को डाउनलोड कर रखा है, तो तुरंत अपने फोन से इन्हें डिलीट कर दीजिए. इन्हें डिलीट करने के बाद अपने नेट बैंकिंग डीटेल्स जैसे पासवर्ड को जरूर बदल लें. साइबर अपराधी लगातार मोबाइल मैलवेयर स्प्रेड करने के लिए सिक्योरिटी को बायपास करने के तरीके खोजने की कोशिश करेंगे, जो साइबर क्रिमिनल्स के बीच तेजी से पॉपुलर होता जा रहा है.

Also Read: ALERT: 1 जनवरी से ऑनलाइन पेमेंट में यह बड़ा बदलाव करने जा रहा है Google

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें