13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Surya Grahan 2021: 148 साल बाद सूर्य ग्रहण और शनि जयंती एक साथ, इस दिन राशि अनुसार करें ये उपाय

Surya Grahan: ज्योतिष के अनुसार सूर्य या चन्द्र ग्रहण का भी सभी राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. यह किसी राशि के लोगों के लिए शुभ होता है तो किसी के लिए अशुभ. ऐसा योग 148 साल बाद बना है. जब सूर्य ग्रहण और शनि अमावस्या एक साथ पड़ रहा है.

Surya Grahan 2021: साल 2021 का अंतिम सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर 2021 को यानी कल लगने जा रहा है. हिन्दू पंचांग के अनुसार अगहन मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को पड़ने वाला साल का अंतिम सूर्य ग्रहण अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि ग्रहण वाले दिन शनि जयंती भी है और ऐसा योग 148 साल बाद बना है. इससे पहले शनि जयंती के मौके पर सूर्य ग्रहण 26 मई 1873 को लगा था.

ग्रहण के दौरान प्रतिबंधित होते हैं कई काम

सूर्य ग्रहण के दौरान कई तरह के काम प्रतिबंधित होते हैं. जिस प्रकार ग्रह-नक्षत्रों के बदलने से राशियों पर उसका खास प्रभाव पड़ता है. उसी तरह सूर्य या चन्द्र ग्रहण लगने पर भी सभी राशियों और पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. ग्रहण के बीच बन रहे संयोग किसी राशि के लिए शुभ होता है वहीं किसी के लिए अशुभ. आगे पढ़ें सूर्य ग्रहण 12 राशियों पर पड़ने वाला प्रभाव और इस दौरान किए जाने वाले खास उपाय.

राशि पर प्रभाव व उपाय

मेष : मेष राशि के लोगों को जीवन साथी का सुख मिलेगा लेकिन परिजनों से कलह की संभावना है. मानसिक तनाव बढ़ सकता है. उपायस्वरूप शाम के समय सुंदरकांड का पाठ करने से लाभ मिलेगा. बजरंगबली के सामने चमेली के तेल का दीया जलाने से फायदा होगा.

वृषभ : पेट संबंधी परेशानी हो सकती है. प्रेम संबंधों में भी तनाव की संभावना है. रुका धन मिल सकता है. उपाय स्वरूप शाम को शिवलिंग पर चंदन इत्र अर्पित करें. पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दिया जलाना शुभ होगा.

मिथुन : खर्चों की अधिकता हो सकती है. परिवार में कलह की संभावना है. शत्रुओं नुकसान पहुंचा सकते हैं. उपाय के लिए शिव जी का पंचामृत से अभिषेक करें. शाम के समय योग्य पात्र या जरूरतमंद लोगों को पितरों के नाम से भोजन कराना अच्छा होगा.

कर्क : पार्टनरशिप में धोखा मिलने की संभावना है. जीवन साथी से अनबन हो सकता है. स्वास्थ्य संबंधी परेशानी और धन हानि हो सकती है. अशुभ योग से बचने के लिए पीपल के वृक्ष की प्रदक्षिणा करें. कच्चे दूध में काला तिल और गंगाजल शहद मिलाकर पीपल के वृक्ष की जड़ में चढ़ाएं.

सिंह : स्वास्थ्य में गड़बड़ी और दुर्घटना के योग बन सकते हैं. निवेश से हानि की संभावना है. उपाय के लिए जरूरतमंद लोगों को लाल वस्त्र दान दें और 5 बार हनुमान चालीसा जरूर पढ़ें.

कन्या : पिता के स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है. काम में बाधा की संभावना है. हालांकि भूमि लाभ, मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी की भी संभावना है. स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है. बचने के लिए शाम के समय भगवान सूर्य को प्रणाम करें और बजरंगबली को गुड़-चने का भोग लगाएं.

तुला : कार्यस्थल पर बदलाव की संभावना बन सकती है. इस राशि के लोगों में महिला को पुरुष पक्ष से और पुरुष को महिला पक्ष से कष्ट मिल सकता है. उपाय के रूप में शाम को भगवान सूर्यनारायण को तांबे के लोटे से अर्घ्य दें और सूर्याष्टक का पाठ करें. अपने पुराने वस्त्रों का दान करना अच्छा रहेगा.

वृश्चिक : भाई-बहनों से संबंध खराब हो सकते है. संतान पक्ष से कष्ट, कार्यस्थल पर तनाव हो सकता है. विवाह से बचें. उपायस्वरूप जरूरतमंद लोगों को गेहूं और गुड़ का दान करें. किसी धार्मिक स्थल पर तांबे का बर्तन देने से लाभ होगा. हनुमान मंदिर में या शनि मंदिर में लोहे की कोई वास्तु दान करें.

धनु : खर्च बढ़ने की संभावना है. हालांकि शत्रु पराजित होंगे, उत्तम लाभ होगा, कामकाज और व्यापार में उन्नति के योग हैं. उपायस्वरूप पितरों के नाम से जरूरतमंद लोगों को भोजन कराएं. भगवान शिव और बजरंगबली की पूजा करें.

मकर : रोगों में बढ़ोत्तरी होगी. गलत निर्णय से परेशानी हो सकती है. कलंक लग सकता है. व्यापार में हानि और पति-पत्नी में झगड़े के योग हैं. उपायस्वरूप ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का 108 बार जाप करें, शनि चालीसा और हनुमान चालीसा का पाठ करें. जरूरतमंदों को अनाज दान दें.

कुम्भ : धन संबंधी परेशानी होगी. इसकी वजह से परिवार में कलह हो सकता है. वाहन चलाते हुए विशेष सावधानी बरतें. उपाय के लिए जरुरतमंद या किन्नरों को दवा, वस्त्र, भोजन का दान करें.

Also Read: Surya Grahan 2021: 2 मिनट होगा परमग्रास का समय, भारत में सूतक काल लगेगा या नहीं जानें

मीन : परेशानियां बढ़ सकती हैं. धोखा और अपमान भी मिलने की संभावना है. व्यापार में हानि हो सकती है. घर में तनाव की स्थिति बन सकती है. उपायस्वरूप भगवान सूर्य की उपासना करें और सूर्य के मंत्र ॐ घृणि सूर्याय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें