IPL 2022 Retention आईपीएल 2022 सबसे अलग होने वाला है. इसमें 8 की जगह 10 टीमें हिस्सा लेंगी. जिसके लिए मेगा ऑक्शन कराया जाएगा. मेगा ऑक्शन (ipl mega auction) से पहले सभी 8 पुरानी टीमों रिटेंशन लिस्ट की घोषणा कर दी है. जिसमें टीमों ने कुछ खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखा है.
रिटेंशन से आईपीएल खेलने वाले कुछ खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा हुआ, तो कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ा.
MS Dhoni and Virat Kohli were among the key players who took a pay cut during the IPL retentions 😮https://t.co/2iqop2385p #IPL2022 pic.twitter.com/rBHeRwYd0n
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 2, 2021
Also Read: IPL 2022 Retention: केएल राहुल से पंजाब किंग्स नाराज, रविंद्र जडेजा के निलंबन को कराया याद
विराट कोहली, एमएस धोनी सहित इन खिलाड़ियों को हुआ रिटेंशन से भारी नुकसान
रिटेंशन से जिन खिलाड़ियों को नुकसान उठाना पड़ा उसमें सबसे बड़ा नाम चेन्नई सुपर किंग्स को चार बार चैंपियन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी हैं. तो अन्य खिलाड़ियों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली, कोलकाता नाइट राइडर के ऑल राउंडर वेस्टइंडीज के खिलाड़ी सुनील नारायण और आरसीबी के ग्लेन मैक्सवेल शामिल हैं.
सुनील नारायण को केकेआर ने 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया. जबकि केकेआर से उन्हें 2021 में 8.5 करोड़ रुपये की सैलरी मिली थी. नारायण को सबसे अधिक 29 प्रतिशत का नुकसान हुआ है.
उसके बाद ग्लेन मैक्सवेल को सबसे अधिक नुकसान हुआ है. उन्हें आरसीबी की टीम ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. जबकि 2021 में उन्हें आरसीबी से 14.25 करोड़ रुपये मिले थे. मैक्सवेल को 23 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा.
उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी को भी रिटेन से भारी नुकसान हुआ है. धोनी को चेन्नई ने 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया, जबकि 2021 में उन्हें 15 करोड़ रुपये की सैलरी मिली थी. धोनी को 20 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है.
रिटेन से नुकसान उठाने वाले खिलाड़ियों में चौथा नाम विराट कोहली है. जिसे आरसीबी ने 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. उन्हें 2021 में आरसीबी से 17 करोड़ रुपये की सैलरी दी गयी थी. कोहली को 12 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा.