10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Punjab Vidhan Sabha Election 2022: पंजाब चुनाव में ‘काले अंग्रेज’ की एंट्री! चन्‍नी और अरविंद केजरीवाल भिड़े

Punjab Vidhan Sabha Election 2022: चन्नी ने कहा कि हम कह रहे हैं कि पंजाब पंजाबियों का है, आप यहां व्यवधान पैदा न करें. ये बाहरी लोग 'काले अंग्रेज़' (राज्य पर) शासन करना चाहते हैं.

Punjab Vidhan Sabha Election 2022 : पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले जुबानी जंग तेज हो चली है. प्रदेश के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) को ‘काले अंग्रेज़’ का दल बताया जो 2022 के विधानसभा चुनाव को जीतने की कोशिश कर रही है. इसपर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पटलवार करते हुए कहा कि उनका रंग भले ही ‘काला हो’ लेकिन उनकी ‘नीयत साफ’ है.

पंजाब चुनाव से पहले आप और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग चल रही है. इस बीच पंजाब के मोगा जिले के बधनी कलां में एक सभा को संबोधित करते हुए चन्नी ने ‘काले अंग्रेज’ वाली टिप्पणी की. चन्नी ने कहा कि केजरीवाल कहते हैं कि पंजाब में अगली सरकार आप बनाएगी. उन्होंने कहा कि क्या पंजाब में लोग नहीं रहते? क्या पंजाब में युवा नहीं हैं? क्या पंजाब में पंजाबी नहीं हैं? क्या ‘काले अंग्रेज़’ यहां (राज्य) आएंगे और राज करेंगे? चन्नी ने कहा कि ‘(गोरे) चिट्टे अंग्रेज़’ (ब्रिटिश) को पहले देश से बाहर भगा दिया गया था और अब ये “काले अंग्रेज” पंजाब पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं.

पत्रकारों से बात करते हुए चन्नी ने कहा कि हम कह रहे हैं कि पंजाब पंजाबियों का है, आप यहां व्यवधान पैदा न करें. ये बाहरी लोग ‘काले अंग्रेज़’ (राज्य पर) शासन करना चाहते हैं. मोगा में जनसभा को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि पंजाब पर केवल उसके लोगों का शासन होगा और “केजरीवाल जैसे” लोगों को यहां के लोगों की समस्याओं और जरूरतों के बारे में बिल्कुल जानकारी नहीं है.

Also Read: पंजाब में बोले अरविंद केजरीवाल- चन्नी साहब ने बड़े-बड़े विज्ञापन लगा रखे हैं लेकिन शिक्षकों की फिक्र नहीं

सीएम चन्‍नी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने ट्वीट किया, जबसे मैंने कहा कि (आप की सरकार बनने के बाद) पंजाब की हर महिला को 1000 रुपये महीना देंगे, चन्नी साहब मुझे गालियां दे रहे हैंण्‍ (वह पहले) बोले कि केजरीवाल के कपड़े ख़राब हैं, आज बोले केजरीवाल काला है.

पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत का सपना संजोय आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि चन्नी साहब, मेरा रंग काला है. पर पंजाब की मेरी मां बहनों को ये काला बेटा/भाई पसंद है. उनको पता है कि मेरी नीयत साफ़ है. आप नेता राघव चड्ढा ने चन्नी की ‘काले अंग्रेज़’ टिप्पणी पर एक बयान में कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने एक जिम्मेदार पद पर बैठ होने के बावजूद ” लांछन की सारी हदें पार कर दी हैं” और यह “शर्मनाक” है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें