12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Junior Hockey World Cup: बेल्जियम को रौंदकर भारत सेमीफाइनल में, 3 दिसंबर को जर्मनी से भिड़ंत

भारत की ओर से शारदा नंद तिवारी ने खेल के 21वें मिनट में पहला और विजयी गोल दागा. जबकि बेल्जियम ने एक भी गोल नहीं दाग पाया. भारत ने इससे पहले 2016 में लखनऊ में फाइनल में बेल्जियम को 2-1 से हराकर अपना दूसरा जूनियर विश्व कप खिताब जीता था.

एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप (Junior Hockey World Cup 2021) के चौथे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भारत ने बेल्जियम को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. अब भारत 3 दिसंबर को सेमीफाइनल में पिछली बार के कांस्य पदक विजेता जर्मनी से भिड़ेगा.

भारत की ओर से शारदा नंद तिवारी ने खेल के 21वें मिनट में पहला और विजयी गोल दागा. जबकि बेल्जियम ने एक भी गोल नहीं दाग पाया. भारत ने इससे पहले 2016 में लखनऊ में फाइनल में बेल्जियम को 2-1 से हराकर अपना दूसरा जूनियर विश्व कप खिताब जीता था.

Also Read: Asian Champions Trophy: टोक्यो में इतिहास रचने के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम कोरिया रवाना, दिखेगा जलवा

जर्मनी, अर्जेंटीना और फ्रांस की टीमें भी सेमीफाइनल में

छह बार के चैंपियन जर्मनी के अलावा अर्जेंटीना और फ्रांस ने अपने-अपने मैच जीतकर एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.

पहले क्वार्टर फाइनल में जर्मनी ने स्पेन को शूटआउट में 3-1 से हराया. दोनों टीम निर्धारित समय तक 2-2 से बराबरी पर थी. इसके बाद अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को 2-1 से पराजित किया. फ्रांस ने अपना चमत्कारिक प्रदर्शन जारी रखा और तीसरे क्वार्टर फाइनल में मलेशिया को 4-0 से हराया.

जर्मनी ने पांचवें मिनट में क्रिस्टोफर कुटेर के पेनल्टी स्ट्रोक पर किये गए गोल की मदद से बढ़त बना ली. इसके छह मिनट बाद ही हालांकि स्पेन के इग्नासियो अबाजो ने पेनल्टी कॉर्नर पर बराबरी का गोल किया. अगले दो क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो सका.

स्पेन ने 59वें मिनट में एडुअर्ड डे इग्नासियो सिमो के गोल की मदद से बढ़त बना ली. आखिरी सीटी बजने पर जर्मनी को पेनल्टी कॉर्नर मिला जिस पर मासी फांट ने गोल करके मैच को शूटआउट में खींच दिया. शूटआउट में जर्मनी के लिये पॉल स्मिथ, माइकल स्ट्रथोफ और हानेस म्यूलेर ने गोल दागे जबकि मातेओ पोजारिच चूक गए.

वहीं स्पेन के अगाजो, गुइलेरमो फोर्चूनो और सिमो गोल चूक गए जबकि गेरार्ड क्लापेस ने गोल किया. जूनियर विश्व कप के इतिहास की सबसे सफल टीम जर्मनी ने छह बार खिताब जीता है. उसने आखिरी बार 2013 में दिल्ली में खिताब जीता था और 2016 में लखनऊ में कांस्य पदक अपने नाम किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें