pm kisan samman nidhi yojana : पीएम किसान सम्मान निधि योजना की दसवीं किस्त के पैसे का इंतजार किसान बेसब्री से कर रहे हैं. संभवत: 15 दिसंबर से पहले किसान सम्मान निधि का पैसा किसानों के खाते में आ जायेगा.
अगर आप भी किसान सम्मान निधि के पैसे का इंतजार कर रहे हैं तो ध्यान दें सबसे पहले यह चेक कर लें कि आपका नाम लाभुकों की लिस्ट में है या नहीं. अगर लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो उसे दर्ज करायें, तभी आपको इस योजना का लाभ मिल पायेगा.
किसान सम्मान निधि योजना मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है इसके तहत प्रतिवर्ष किसानों को छह हजार रुपये सालाना दी जाती है. प्रति वर्ष दो-दो हजार रुपये करके तीन किस्तों में किसानों को पैसा दिया जाता है. अबतक नौ किस्त किसानों के खाते में आ चुकी है और दसवीं किस्त का इंतजार किसान कर रहे हैं.
इस योजना के तहत किसानों के खाते में सीधे पैसा क्रेडिट होता है.एक बहुत बड़ी और महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत किसानों को सहायता पहुंचाने के लिए सरकार सीधे उनके खाते में पैसा ट्रांसफर करवाती है, ताकि बिचौलिया से बचा जा सके.
अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो यह चेक कर लें कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं. इसके लिए आपको सबसे पहले योजना के अधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा. वहां जाकर आप Farmers Corner पर क्लिक करें. इस सेक्शन में आपको Beneficiaries List दिखेगा,जहां क्लिक करके आप अपना नाम खोज सकते हैं. अगर आपका नाम दर्ज होगा तो आपको अपने जिले की लिस्ट में अपना नाम दिख जायेगा और अगर नहीं तो आपको अपना नाम दर्ज कराना होगा.
Also Read: ओमिक्रोन से तीसरी लहर की आशंका नहीं, लेकिन ब्रेकथ्रू इंफेक्शन फैलेगा, वॉयरोलॉजिस्ट डॉ टी जैकब जॉन ने कहा
किसान सम्मान निधि योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले Farmers Corner काॅनर्र में जाना होगा जहां न्यूज रजिस्ट्रेशन का विकल्प है, उसपर क्लिक करने के बाद आपसे आपका डिटेल यानी आधार कार्ड नंबर मोबाइल नंबर आदि मांगा जायेगा, जिसके बाद आपका नाम लाभुकों की लिस्ट में शामिल हो जायेगा. जिन्होंने अक्टूबर में रजिस्ट्रेशन कराया है उन्हें दसवीं किस्त में चार हजार रुपये मिलेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.