11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा में अब शिक्षक बनेंगे डॉक्टर, बच्चों की करेंगे नेत्र जांच, जानें क्या है मामला

स्कूलों में ककहरा का ज्ञान बांटने वाले शिक्षक अब डॉक्टर बनेंगे. स्कूल स्तर पर बच्चों की नेत्र जांच शिक्षक ही करेंगे. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक खाका तैयार किया है

चतरा : स्कूलों में ककहरा का ज्ञान बांटने वाले शिक्षक अब डॉक्टर बनेंगे. स्कूल स्तर पर बच्चों की नेत्र जांच शिक्षक ही करेंगे. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक खाका तैयार किया है, जिसमें जिले के सभी स्कूलों से एक-एक शिक्षक को नेत्र जांच का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण के बाद शिक्षक बच्चों की नेत्र जांच कर जरूरत पड़ने पर निःशुल्क चश्मा भी दिलायेंगे.

इस संबंध में असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र भेजा गया है, जिसमें नेत्र जांच के लिए सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित करने की जानकारी दी गयी है. पत्र में कहा गया है कि प्रशिक्षण के बाद शिक्षक विद्यालय स्तर पर बच्चों की प्रारंभिक नेत्र जांच करेंगे. चिह्नित बच्चों की विस्तृत जांच कर जरूरत के हिसाब से जिला स्तर पर चश्मा दिया जायेगा. इधर, कुछ शिक्षकों ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि शिक्षकों को अतिरिक्त काम सौंपा जा रहा है, जो उचित नहीं है. बिना एक्सपर्ट व आधुनिक उपकरणों की जांच संभव नहीं है.

प्रशिक्षण व जांच की तिथि निर्धारित

मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रशिक्षण व जांच की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. जिसमें पूरे जिले में एक से चार दिसंबर तक प्रशिक्षण, छह से आठ दिसंबर तक विद्यालय स्तर पर प्रारंभिक नेत्र जांच, 10 से 21 दिसंबर तक कलस्टर स्तर पर विस्तृत नेत्र जांच व 15 जनवरी से जिला स्तर पर निःशुल्क चश्मा वितरण किया जायेगा. एक दिसंबर को सिमरिया, चतरा व इटखोरी, दो को टंडवा, हंटरगंज व मयूरहंड, तीन को गिद्धौर, लावालौंग व पत्थलगड्डा, चार दिसंबर को प्रतापपुर, कुंदा, कान्हाचट्टी में प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा. शिक्षकों को नेत्र पदाधिकारी/सहायक अशोक कुमार, दिनेश कुमार व कृष्ण कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें