CM Yogi Adityanath Visit in Ayodhya : बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे हुए थे. इस बीच उन्होंने जनपद स्थित महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ में आयोजित ‘श्री विष्णु सर्व अद्भुत शांति महायज्ञ’ के समापन के अवसर पर अपने विचार रखे. उन्होंने इस अवसर पर कहा, ‘अयोध्या ने हमेशा ही अधर्म का विरोध किया है. अयोध्या ने न अधर्म सहा है और न ही अधर्म को सहा है.’
सीएम योगी ने कहा कि अभी कुछ दिन पूर्व श्रीलंका के राजदूत यहां पर अशोक वाटिका की शिला को लेकर के आए थे, राम मंदिर के निर्माण के लिए, उसे दान करने के लिए, दुनिया आज आपके साथ जुड़ रही है, दुनिया आज अयोध्या के साथ मानवीयता संबध स्थापित कर रही है. अब तो जिसे खुद पर शक होगा, वहीं अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण पर संदेह करेगा. उन्होंने कहा कि जो अत्याचार करते थे उनका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए अयोध्या हमेशा खड़ी रही. जब सब एक साथ खड़े हुए, एक अद्भुत संयोग बना तो प्रधानमंत्री जी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर का शिलान्यास कर दिया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामजन्म भूमि को अपवित्र करने का काम मोहम्मद गोरी के आने से पहले ही हो गया था समय-समय पर हमले होते रहे. हमारे भाव और भावनाओं को कुंद करने का काम होता रहा, लेकिन अयोध्या कभी चुप नहीं बैठी क्योंकि राम ने न कभी अन्याय किया न सहा.
बता दें कि महर्षि रामायण विद्यापीठ ट्रस्ट की ओर से 17 से 27 नवंबर तक नोएडा में श्रीविष्णु सर्व अद्भुत शांति महायज्ञ का आयोजन किया गया था. इस महायज्ञ की पूर्णाहुति बुधवार को अयोध्या स्थित महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ परिसर में हुई. इस अनुष्ठान के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए थे.
जनपद अयोध्या स्थित महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ में आयोजित 'श्री विष्णु सर्व अद्भुत शांति महायज्ञ' के समापन अवसर पर… https://t.co/9ERZ484iWP
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 1, 2021
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में सबसे पहले कार्यक्रम के आयोजकों को बधाई दी. उन्होंने कार्यक्रम शामिल होने वाले सभी संतों को भी इस आयोजन के लिए शुभकामना संदेश दिया. उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि वेद दुनिया के सबसे प्राचीन ग्रंथ है. खासकर, ऋग्वेद को सबने स्वीकारा है. उन्होंने कहा कि एक समय था सरकार देश की भारतीयता को पिछाड़ने का काम कर रही हो. महर्षि महेश योगी जी ने उस समय भी उस कालखंड में भी भारतीय संस्कृति के पैरोकार भी रहे थे. उन्होंने सदैव ही अपनी आवाज़ के माध्यम से संस्कृति पर हो रहे हमलों के खिलाफ रहे.
इस असवर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं भाजपा के राज्यसभा सांसद संजय त्रिवेदी भी मौजूद थे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमारे देश की संस्कृति आज भी इसी तरह के आयोजनों से कायम है. उन्होंने इस अवसर पर गोरखपुर स्थित गुरू गोरखनाथ मंदिर की स्मृति में कई बातें कहीं. उन्होंने इस बीच मंत्रोच्चारण आदि से देश की संस्कृति पर प्रकाश डाला.