24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Priyanka Nick Wedding Anniversary : प्रियंका ने पहली बार निक के साथ डेट पर जाने से कर दिया था इनकार

प्रियंका और निक 1 दिसंबर को तीसरी मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर जानें प्रियंका और निक की लव स्टोरी, जो किसी फिल्म की कहानी जैसी है.

Undefined
Priyanka nick wedding anniversary : प्रियंका ने पहली बार निक के साथ डेट पर जाने से कर दिया था इनकार 7

Priyanka Nick Wedding Anniversary : प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी खास पहचान बना चुकी हैं. प्रियंका शादी से पहले भी काफी पॉपुलर थीं लेकिन निक जोनस से शादी के बाद उनके फैन फॉलोइंग में इजाफा हुआ. आज ये दोनों पावर कपल के नाम से भी जाने जाते हैं. प्रियंका और निक 1 दिसंबर को अपना तीसरी मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर जानें प्रियंका और निक की लव स्टोरी, जो किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है.

Undefined
Priyanka nick wedding anniversary : प्रियंका ने पहली बार निक के साथ डेट पर जाने से कर दिया था इनकार 8

निक ने ट्विटर पर प्रियंका को मिलने के लिए किया था मैसेज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रियंका और निक की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी, उस समय दोनों ने बीच चंद मिनटों की बातचीत हुई थी. प्रियंका से मिलने के बाद ही निक उन पर दिल हार बैठे थे, जिसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस से बात करने के लिए ट्विटर पर मैसेज किया. निक जोनस ने ट्विटर पर प्रियंका को मैसेज करते हुए लिखा था ‘मेरे दोस्तों को लगता है कि हम दोनों को मिलना चाहिए.’ इस मैसेज के रिप्लाई में प्रियंका ने लिखा- ‘मेरी टीम ये पढ़ सकती है. आप मुझे टेक्स्ट करें’, फिर यहीं से दोनों की बातचीत शुरू हो गई.

Undefined
Priyanka nick wedding anniversary : प्रियंका ने पहली बार निक के साथ डेट पर जाने से कर दिया था इनकार 9

प्रियंका को पहले लगा टाइम पास कर रहे निक

मेट गाला 2017 से पहले निक और प्रियंका की पहली मुलाकात वैनिटी फेयर ऑस्कर पार्टी में हुई. इसके बाद दोनों कई जगहों पर साथ देखे गए, निक ने शुरुआत में जब प्रियंका से अपने प्यार का इजहार किया तो एक्ट्रेस को लगा कि निक टाइम पास कर रहे हैं लेकिन समय के साथ दोनों की नजदीकियां बढ़ती चली गई.

Undefined
Priyanka nick wedding anniversary : प्रियंका ने पहली बार निक के साथ डेट पर जाने से कर दिया था इनकार 10

प्रियंका ने पहली बार में डेट पर जाने से कर दिया था मना

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रियंका ने पहली बार निक के साथ डेट पर जाने से इनकार भी कर दिया था, जब निक ने एक्ट्रेस से जनवरी 2017 में प्रेसिडेंट ओबामा की वाइट हाउस में होने वाली फेयरवेल पार्टी में चलने के लिए कहा था. बाद में प्रियंका ने बताया था कि उन्होंने अपनी शूटिंग की वजह से निक को मना किया था.

Undefined
Priyanka nick wedding anniversary : प्रियंका ने पहली बार निक के साथ डेट पर जाने से कर दिया था इनकार 11

शुरू-शुरू में निक को लेकर गंभीर नहीं थी प्रियंका

एक इंटरव्यू में प्रियंका ने यह भी बताया था कि शुरुआत में वह निक के संग अपने रिश्ते को लेकर गंभीर नहीं थीं क्योंकि उस समय एक्ट्रेस 35 साल की और निक महज 25 साल के थे. दोनों के बीच 10 साल का अंतर था, वहीं जब एक्ट्रेस उनसे मिलने लगीं तो उन्हें पता चला कि भले ही उम्र में निक उनसे 10 साल छोटे हैं लेकिन वह काफी समझदार हैं.

Undefined
Priyanka nick wedding anniversary : प्रियंका ने पहली बार निक के साथ डेट पर जाने से कर दिया था इनकार 12
Also Read: प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस हैं करोड़ों के मालिक, पावर कपल की नेटवर्थ जान कर रह जाएंगे हैरान

महज 45 सेकंड में प्रियंका ने निक को शादी के लिए कहा- हां

निक-प्रियंका एक-दूसरे को लेकर इतने सीरियस हो चुके थे कि जब निक ने प्रियंका को शादी के लिए प्रपोज किया तो महज 45 सेकंड में उन्होंने ‘हां’ कह दिया क्योंकि तब तक वह भी रिश्ते को लेकर गंभीर हो चुकी थीं. इसके बाद 1 दिसंबर 2018 को जोधपुर में दोनों शादी के बंधन में बंधे. यह शादी समारोह 3 दिन तक हुआ था, जो हिंदू और क्रिस्चन दोनों रीति-रिवाजों से हुई थी. शादी शाही अंदाज में संपन्न हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें