Today NewsWrap: सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (01 दिसंबर, बुधवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-
पुलवामा के क़सबयार इलाके में सेना की आतंकियों संग मुठभेड़ शुरू
-
शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन, सदन में कोरोना पर होगी चर्चा
-
आज एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात करेंगी सीएम ममता बनर्जी
-
आज मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगी कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी
-
भारत के हवाई अड्डों पर आज से कोरोना की नई गाइडलाइंस लागू
-
भारत में ओमिक्रॉन के संक्रमण फैलने को लेकर सिक्किम में विदेशी नागरिकों की एंट्री पर लगा बैन
-
ब्रिटेन में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 22 केस मिले, मास्क हुआ अनिवार्य
-
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा यूनाइटेड रशिया पार्टी के 20वें स्थापना दिवस समारोह में वर्चुअली होंगे शामिल
-
यूपी में दिसंबर के दूसरे सप्ताह से मिलेगा फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट
-
एआईएमआईएम के पूर्व सांसद अनवर राजा पार्टी से निष्कासित
-
समीर वानखेड़े को कास्ट सर्टिफिकेट स्क्रूटनी कमेटी ने किया तलब
-
पुलिस ने बडगाम में मां दुर्गा की 1300 साल पुरानी मूर्ति बरामद की
-
घरेलू गैस सिलेंडर की घट सकती हैं कीमतें, आज होगी दामों की समीक्षा
पुलवामा के कसबयार इलाके में सेना की आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी. आज शरद पवार से मुलाकात करेंगी सीएम ममता बनर्जी. शीतकालीन सत्र में आज कोरोना पर होगी चर्चा.
रांची : राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले बच्चों को मध्याह्न भोजन का फूड पैकेट देने का टेंडर रद्द कर दिया गया है. झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण द्वारा मंगलवार को इस संबंध में पत्र जारी कर दिया गया. प्राधिकरण द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि टेंडर को तत्काल प्रभाव से पूर्णत: रद्द किया गया है. बच्चों को एक अक्तूबर 2020 से 31 मार्च 2020 तक कुल 134 दिनों का कुकिंग काॅस्ट दिया जाना है.
राज्य सरकार ने एक से 15 दिसंबर 2021 तक के लिए अनलॉक-11 से जुड़े दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं. ये निर्देश मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन समूह की हुई बैठक के बाद जारी किये गये हैं. इसमें तमाम पाबंदियां और छूटें पिछली बार की तरह ही जारी रखी गयी हैं. कोई नयी पाबंदी नहीं लगायी गयी है, लेकिन एहतियातन सतर्कता बढ़ाते हुए कुछ अहम निर्देश जारी किये गये हैं.
बरेली के डीएम और एसएसपी मंगलवार को अचानक जिला जेल में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे. कैदियों की बैरक की तलाशी ली गई. हालांकि, बैरक तलाशी में कोई विशेष वस्तु नहीं मिली है. मगर, अफसरों ने जेल में गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई. सफाई व्यवस्था बेहतर रखने की हिदायत दी.
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ ने मंगलवार को सीएमओ कार्यालय पहुंच धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारी समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग कर रहे थे. संविदा कर्मचारियों ने नारेबाजी की. साथ ही जल्द मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.
एड्स (World AIDS Day 2021) के बारे में लोगों की जागरूकता बढ़ाने के लिए, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 1988 में हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के रूप में नामित किया, जिसके जरिए दुनिया भर के देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से इस दिन एड्स की रोकथाम के बारे में ज्ञान का प्रसार करने के लिए संबंधित गतिविधियों का आयोजन करने का आह्वान किया जाता है.
आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है. इसके साथ ही आज आपको किन चीजों से सावधान रहना चाहिए. आइए, जानते हैं 1 दिसंबर का राशिफल.