सहरसा. वोकस वोटिंग का विरोध करने पर सोमवार को पंचायत के निवर्तमान सरपंच संजीव सिंह को सरपंच उमीदवार इंजीनियर मनीष कुमार ,मुखिया उमीदवार राजू कुमार और उनके समर्थक ने जमकर पिटाई कर दी. मारपीट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि निवर्तमान सरपंच संजीव सिंह को कैसे पुलिस की मौजूदगी में पिटाई की जा रही है. हालांकि मारपीट के इस वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नही करता है.
सहरसा में पुलिस का सामने निवर्तमान सरपंच की पिटाई का वीडियो वायरल pic.twitter.com/SwTc9DGBuj
— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) November 30, 2021
बताते चलें कि बिहार के सहरसा जिले के महिषी प्रखंड में बीते सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 9 वें चरण का मतदान सम्पन्न हुआ. इस पंचायत चुनाव में मतदान केंद्र संख्या 200 आगनवाड़ी केंद्र पासवान टोला भगवतपुर बूथ पर फर्जी मतदान हो रहा था. निवर्तमान सरपंच संजीव सिंह ने इसका विरोध किया था. कहा जा रहा है कि इससे ही आक्रोशित कुछ लोगों ने उनकी पिटाई कर दी. इस मारपीट को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. अगर जल्द इस मामले में पुलिस की कार्रवाई नहीं हुई तो कोई बड़ी अनहोनी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है.