10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bank Holidays December 2021: दिसंबर में 12 दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां देखें दिसंबर महीने का हॉलीडे कैलेंडर

Bank Holidays in December 2021 : RBI की ओर से जारी होने वाली मंथली बैंक हॉलीडे लिस्‍ट के अनुसार दिसंबर महीने में सभी बैंक 12 दिनों तक बंद रहेंगे. इन 12 दिनों में वीकेंड की छुट्टियां भी शामिल हैं. आगे पढ़ें पूरी लिस्ट

Bank Holidays in December 2021: साल 2021 का आखिरी महीना दिसंबर शुरु होनेवाला है. इस महीने क्रिसमस और न्‍यू ईयर ईव सेलीब्रेशन से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि साल के इस आखिरी महीने में बैंकों में कब-कब छुट्टी रहेगी. यहां हम आपको उपलब्ध करा रहे हैं. आरबीआई के अनुसार रीजन वाइज बैंक हॉलीडे की पूरी लिस्ट.

आरबीआई की लिस्‍ट के अनुसार दिसंबर महीने में क्रिसमस और न्‍यू ईयर ईव समेत 7 छुट्टियां हैं. हालाँकि, क्रिसमस भी महीने के चौथे शनिवार को पड़ रहा है, ऐसे में यह हॉलीडे फोर्थ सैटरडे की छुट्टी में ही एडस्‍ट हो रहा है. बता दें कि देश के सभी राज्यों में बैंक हॉलीडे एक जैसे नहीं होते हैं. RBI के अनुसार देश के विभिन्‍न बैंक रीजंस के खास त्‍योहारों के मुताबिक वहां की बैंक ब्रांचेस में हॉलीडेज कम ज्‍यादा होते हैं.

बैंक के दिसंबर महीने की छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट यहां देखें-

3 दिसंबर, शुक्रवार : Feast of St. Francis Xavier – सिर्फ पणजी, गोवा रीजन में बैंक रहेंगे बंद

5 दिसंबर, रविवार : रविवार का अवकाश सभी बैंक रीजन में

11 दिसंबर, शनिवार : सेकेंड सैटरडे का अवकाश

12 दिसंबर, रविवार : रविवार का अवकाश सभी बैंक रीजन में

18 दिसंबर, शनिवार : Death Anniversary of U SoSo Tham – सिर्फ शिलॉन्‍ग रीजन में बैंक हॉलीडे

19 दिसंबर, रविवार : रविवार का अवकाश सभी बैंक रीजन में

24 दिसंबर, शुक्रवार : Christmas Festival (Christmas Eve) – सिर्फ शिलॉन्‍ग और अइज़ोल रीजन में बैंक की छुट्टी

25 दिसंबर, शनिवार : Christmas 2021 – क्रिसमस व फोर्थ सैटरडे का अवकाश सभी बैंक रीजन में (बैंगलुरु और भुवनेश्‍वर रीजन छोड़कर)

26 दिसंबर, रविवार : रविवार का अवकाश सभी बैंक रीजन में

27 दिसंबर, सोमवार : Christmas Celebration – सिर्फ अइज़ोल रीजन में बैंक की छुट्टी

30 दिसंबर, गुरुवार : U Kiang Nangbah – सिर्फ शिलॉन्‍ग रीजन में बैंक की छुट्टी

31 दिसंबर, शुक्रवार : New Year&यs Eve – नए साल की पूर्व संध्‍या का अवकाश, सिर्फ अइजोल रीजन में बैंक की छुट्टी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें