13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: झारखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना का ऐसा हाल, चार-पांच साल बाद भी अधर में लटका है निर्माण

Jharkhand News: राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण इलाके में चार-पांच साल पहले शुरू हुए आवास भी अब तक पूरे नहीं हुए हैं. पांच साल बीत जाने के बाद भी कुल 137910 आवास पूरे नहीं हुए हैं.

Jharkhand News: राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण इलाके में चार-पांच साल पहले शुरू हुए आवास भी अब तक पूरे नहीं हुए हैं. वर्ष 2016-17 और इसके बाद के वर्षों में इन आवासों का काम शुरू हुआ था. पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 में शुरू हुए आवासों का काम भी धीमा है. विभाग ने इन आवासों को विलंब से चल रही योजना की श्रेणी में रखा है. पांच वर्षों में कुल 137910 आवास पूरे नहीं हुए हैं.

ये सारी योजनाएं समय से काफी पीछे चल रही हैं. वर्ष 2016-17 में शुरू हुए 7091 आवास, वर्ष 2017-18 में शुरू हुए 5673, वर्ष 2018-19 में शुरू हुए 5106, वर्ष 2019-20 में 45426 और वर्ष 2020-21 में शुरू हुए 74614 आवास अब तक पूरे नहीं हुए हैं.

निर्देश के बावजूद तेजी नहीं: आवास निर्माण धीमा होने पर ग्रामीण विकास विभाग द्वारा समय-समय पर अधिकारियों को निर्देश दिया जा रहा है. डीडीसी को भी कई बार कहा गया है कि वे योजनाओं की गति तेज करायें, ताकि निर्माण समय से पूरा हो सके. इसके बाद भी निर्माण की गति तेज नहीं हो रही है.

जिलावार पेंडिंग आवास (पांच वर्षों को मिलाकर)

जिला आवास

गढ़वा 18724

पलामू 18597

देवघर 8236

गिरिडीह 7695

चतरा 7667

साहिबगंज 7301

रांची 7248

दुमका 6967

लातेहार 6618

पाकुड़ 6538

गुमला 6471

गोड्डा 6383

बोकारो 4958

हजारीबाग 4278

धनबाद 3112

प सिंहभूम 3109

पू सिंहभूम 2818

लोहरदगा 2242

जामताड़ा 2154

सिमडेगा 2147

सरायकेला 2130

खूंटी 1246

कोडरमा 781

रामगढ़ 490

कुल 1,37,910

263 में से 163 प्रखंडों में ही बन रहा मनरेगा पार्क: राज्य में अब तक 263 में से 163 प्रखंडों में ही मनरेगा पार्क बनाने की दिशा में कार्रवाई की गयी है. जबकि, चालू वित्तीय वर्ष में प्रत्येक प्रखंड में मनरेगा पार्क का निर्माण होना तय हुआ था. यह भी तय हुआ था कि मनरेगा से कम से कम 10 प्रकार की योजनाओं को एक ही जगह पर लिया जाये.

मनरेगा पार्क में निर्मित परिसंपत्तियों का बेहतर उपयोग एवं उचित प्रबंधन की भी बात कही गयी थी. ऐसी परिसंपत्तियों का निर्माण कराना है, जिससे वर्षों तक रोजगार उपलब्ध हो सके. मनरेगा पार्क का उपयोग ट्रेनिंग के लिए भी करने को कहा गया है.

मनरेगा पार्क की स्थिति

जिला लक्ष्य उपलब्धि

बोकारो 09 08

चतरा 12 08

देवघर 10 10

धनबाद 10 04

दुमका 10 10

गढ़वा 20 11

गिरिडीह 13 01

जिला लक्ष्य उपलब्धि

गोड्डा 09 03

गुमला 12 04

हजारीबाग 16 06

जामताड़ा 06 04

खूंटी 06 04

कोडरमा 06 06

लातेहार 09 02

लोहरदगा 07 04

पलामू 21 07

रामगढ़ 06 01

रांची 18 05

साहिबगंज 09 07

सरायकेला 09 08

सिमडेगा 10 10

प सिंहभूम 18 02

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें