Today NewsWrap: सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (27 नवंबर, शनिवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश गोयल आम आदमी पार्टी में शामिल हो जाएंगे.
-कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बुंदेलखंड के महोबा में प्रतिज्ञा रैली करने जा रहीं हैं.
-संयुक्त किसान मोर्चा MSP कानून पर बैठक कर आगे की रणनीति तय करने का काम करेगा.
-इंडिया न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट का तीसरा दिन आज.
-WHO ने कोरोना के नए स्ट्रेन B.1.1.529 variant को कहा वैरिएंट ऑफ कंसर्न, नाम रखा Omicron
कोरोना वायरस का नया वैरिएंट विदेशों में पाये जाने के बाद स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ देशों से आने वाले यात्रियों की विशेष स्क्रीनिंग का आदेश दिया है. इन देशों की सूची में अब हांगकांग और इज़राइल को भी जोड़ दिया गया है, जहां से यात्रियों के आगमन के बाद परीक्षण सहित अतिरिक्त उपायों का पालन करना होगा. विस्तृत खबर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नशामुक्ति दिवस पर शुक्रवार को पटना के ज्ञान भवन से सूबे के तमाम राज्यकर्मियों को खुद शराब नहीं पीने और दूसरों को भी पीने नहीं देने की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा गड़बड़ लोग पटना में ही करते हैं. विस्तृत खबर
गुमला से 75 किमी दूर चैनपुर प्रखंड स्थित कुरूमगढ़ थाना के नये भवन को माओवादियों ने गुरुवार की रात 12.15 बजे बम से उड़ा दिया. भवन का आधा हिस्सा ध्वस्त हो गया. भवन में सात मजदूर थे. नक्सलियों ने पहले मजदूरों को भवन से बाहर निकाला और अपने कब्जे में ले लिया. विस्तृत खबर
NEET-PG Counselling 2021 नीट-पीजी काउंसलिंग 2021 में देरी को लेकर फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने 27 नवंबर से देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. विस्तृत खबर
राज्य के सरकारी स्कूल आनेवाले दिनों में निजी स्कूलों को टक्कर देंगे. राज्य सरकार ने इसकी शुरुआत कर दी है. राज्य के 80 सरकारी स्कूलों को शिक्षा का उत्कृष्ट केंद्र (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) बनाने का काम शुक्रवार को शुरू हो गया. राज्य के सभी जिलों में शुक्रवार को एक साथ विद्यालयों का निर्माण कार्य शुरू हुआ. विद्यालयों के नव निर्माण पर 310 करोड़ रुपये खर्च होंगे. विस्तृत खबर
बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश देश के सबसे गरीब राज्यों में शामिल हैं. यह जानकारी नीति आयोग की रिपोर्ट से मिली है. नीति आयोग ने गरीबी सूचकांक जारी किया है जिसके अनुसार बिहार देश का सबसे गरीब राज्य है. विस्तृत खबर
आगरा के रहने वाले एक मसाला व्यापारी बुजुर्ग ने अपनी संपत्ति आगरा के जिलाधिकारी के नाम कर दी है. बुजुर्ग अपने बड़े बेटे से बहुत परेशान हैं. जिसकी वजह से उन्होंने यह बड़ा कदम उठाया. विस्तृत खबर
आज तारीख है 27 नवंबर 2021 दिन शनिवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं.तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं.तो आइए जानते हैं आज का राशिफल विस्तृत खबर
दक्षिण अफ्रीका में दहशत पैदा करने वाले कोविड-19 के नये स्वरूप के कारण भारत के अगले महीने के दौरे को लेकर चिंता पैदा हो गयी है और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों के अनुसार इस मामले में कोई भी फैसला सरकार की सलाह पर आधारित होगा. विस्तृत खबर
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार शाम को फाफामऊ थाना क्षेत्र के मोहनगंज फुलवरिया गोहरी गांव पहुंची. प्रियंका यहां एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के बाद मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंची थी. विस्तृत खबर
डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज दिल बेकरार अनुजा चौहान की नॉवेल दोज प्राइसी ठाकुर गर्ल्स पर आधारित है और सीरीज का बैकड्रॉप 80 का दशक है. 80 और 90 के दशक के प्लाट पर आधारित कुछ वेब सीरीज पहले भी दस्तक दे चुकी है लेकिन इसके बावजूद यह वेब सीरीज अपने ट्रीटमेंट और कलाकारों के उम्दा परफॉरमेंस की वजह से एंगेज और एंटरटेन करने में कामयाब होती है. विस्तृत खबर