पटना. एक मुकदमा हासिल करने के लिए पटना सिविल कोर्ट में एक वकील और मुंशी आपस में भीड़ गये. पहले तो दोनों के बीच जमकर बहस हुई, लेकिन देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस कोर्ट परिसर पहुंची और किसी तरह समझा बुझाकर दोनों को शांत कराया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस जब भी आरोपियों को लेकर कोर्ट आती है तो कमीशन लेकर पुलिस वहां मौजूद वकीलों को मुकदमा सौंप देती है. इस मामले को लेकर अक्सर कोर्ट में झड़प होती रहती है.
आज उसी झड़प में मारपीट की और गाली गलौच की नौबत आ गयी. पुलिस के अनुसार अनुसार किसी केस को लेकर वकील सुनील दुबे और मुंशी भूषण आपस मे भीड़ गये थे. मामला अब खत्म हो चुका है.
घटना के वक्त वहां मौजूद लोगों ने बताया कि यहां आये दिन इस तरह की घटना होते रहती है. पुलिस आरोपियों को लेकर आती है और कमीशन लेकर वकीलों को केस देती है. उसी सिलसिले में अक्सर वकीलों के बीच झड़प होते रहती है. आज भी कमीशन को लेकर दोनों आपस में भीड़ गये.
Posted by Ashish Jha