13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: चाय पीजिए और कप को खा लीजिए नहीं फैलेगा कचरा, अब पटना जंक्शन पर भी लोग मैजिक टी का ले सकेंगे आनंद

Bihar News मैजिक टी का आनंद लेने के लिए सामान्य चाय की कीमत से मात्र 15 रुपये अधिक खर्च करने होंगे. 15 रुपये में चाय व इस्तेमाल कप यानी बिस्किट की कीमत 10 रुपये है. कुल 25 रुपये देने होंगे.

Bihar News: महानगरों के बड़े स्टेशनों की तरह पटना जंक्शन पर भी लोग मैजिक टी का आनंद ले सकेंगे. आइआरसीटीसी की ओर से यह व्यवस्था शुरू होगी. मैजिक टी में चाय पीने के साथ मिलनेवाले कप को फेंकने की जरूरत नहीं होगी. चाय की चुस्की लेने के साथ कप को लोग खा सकते हैं. मैजिक टी में चाय पीने से अलग तरह का स्वाद व अनुभूति होती है.

मुंबई, बेंगलुरु सहित अन्य महानगरों में बड़े स्टेशनों पर लोगों को मैजिक टी का आनंद मिल रहा है. यह व्यवस्था शुरू होने से सामान्य तौर पर चाय पीने के बाद उसका रैपर जहां-तहां बिखरा नहीं रहेगा. इससे प्लेटफॉर्म व आसपास के जगहों पर गंदगी नहीं दिखेगी. दानापुर स्टेशन पर आइआरसीटीसी की दुकान फूड ट्रैक में मैजिक टी की सुविधा उपलब्ध है.

25 रुपये में मिलेगा मैजिक टी

मैजिक टी का आनंद लेने के लिए सामान्य चाय की कीमत से मात्र 15 रुपये अधिक खर्च करने होंगे. 15 रुपये में चाय व इस्तेमाल कप यानी बिस्किट की कीमत 10 रुपये है. कुल 25 रुपये देने होंगे. जबकि सामान्य चाय की कीमत 10 रुपये है. बिस्किट का डिजाइन मिट्टी के बने कुल्हड़ की तरह है.

Also Read: Bihar Crime News: सीसीटीवी फुटेज में सफेद कार पर जाती दिखी रिमझिम, मर्डर करने के तरीके से मामला कुछ और…

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें