11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस हैं करोड़ों के मालिक, पावर कपल की नेटवर्थ जान कर रह जाएंगे हैरान

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस दुनिया के मोस्ट ट्रेडिंग कपल्स में से एक हैं. साल 2018 में जबसे उन्होंने शादी की है निकयंका की जोड़ी को ग्लोबली अट्रैक्शन मिला है. यही वजह है उनकी पेयरिंग एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए फायदे का सौदा साबित हुई. एक साथ आकर प्रियंका और निक पावर कपल बन चुके हैं.

Undefined
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस हैं करोड़ों के मालिक, पावर कपल की नेटवर्थ जान कर रह जाएंगे हैरान 8

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास दोनों ही अपने प्रोफेशन में सफल हैं. यही वजह है कि लगातार उनके बैलैंस के आखिर का जीरो बढ़ जाता है. प्रियंका और निक जोनस की कुल नेट वर्थ आपके होश उड़ा सकती है.  2020 GQ Magazine report के अनुसार इस पावर कपल की करंट नेटवर्थ 734 करोड़ है.

Undefined
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस हैं करोड़ों के मालिक, पावर कपल की नेटवर्थ जान कर रह जाएंगे हैरान 9

निक और प्रियंका की ब्रैंड वैल्यू बहुत ज्यादा है. इसलिए दोनों जो भी करते हैं उसके लिए उन्हें भारी भरकम रुपए मिलता है. प्रियंका बॉलीवुड, हॉलीवुड दोनों जगहों पर लगातार काम कर रही हैं.

Undefined
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस हैं करोड़ों के मालिक, पावर कपल की नेटवर्थ जान कर रह जाएंगे हैरान 10

हॉलीवुड का हिस्सा होने की वजह से प्रियंका चोपड़ा को बॉलीवुड में भी हैवी अमाउंट ऑफर किया जाता है. फिल्मों के अलावा प्रियंका की इनकम ब्रैंड एंडोर्समेंट, सीरीज से भी अच्छी खासी है. वे स्टेज शो से भी अच्छी इनकम कमाती हैं. एक स्टेज परफॉर्मेंस के लिए एक्ट्रेस की चार्ज 4-5 करोड़ है. वे न्यूयॉर्क में अपना रेस्टोरेंट सोना भी चलाती हैं.

Undefined
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस हैं करोड़ों के मालिक, पावर कपल की नेटवर्थ जान कर रह जाएंगे हैरान 11

हॉलीवुड में प्रियंका को एक प्रोजेक्ट की करोड़ों में फीस मिलती है. Quantico के एक एपिसोड के लिए प्रियंका ने 3 करोड़ चार्ज किए थे. धीरे धीरे प्रियंका हॉलीवुड मूवीज में अपनी धाक जमा रही हैं. प्रियंका चोपड़ा प्रोड्यूसर भी हैं. प्रियंका के प्रोड्क्शन तले वेंटीलेटर, द स्काई इज पिंक रिलीज हो चुकी है. प्रियंका एक स्मार्ट इनवेस्टर भी हैं. एक्ट्रेस ने अपने पैसों को डेटिंग ऐप Bumble में इंवेस्ट किया. जिसके आज 100 मिलियन यूजर्स हैं.

Undefined
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस हैं करोड़ों के मालिक, पावर कपल की नेटवर्थ जान कर रह जाएंगे हैरान 12

ब्रैंड एंडोर्समेंट में प्रियंका चोपड़ा बड़ा नाम हैं. प्रियंका पेंटीन, ब्लेंडर्स प्राइड, लाइफ मोबाइल समेत कई प्रोडक्ट्स की एंबेसडर रह चुकी हैं. 2019 की एक रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस एक इंस्टा की स्पोनसर्ड पोस्ट के 1.80 करोड़ चार्ज करती हैं. इंस्टा पर प्रियंका सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली सेलेब्स में शुमार हैं. पिछले साल ही Hopper HQ की इंस्टाग्राम रिच लिस्ट में प्रियंका 19वें रैंक पर थीं. उनकी कुल कमाई  $2,71,000 बताई गई.

Undefined
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस हैं करोड़ों के मालिक, पावर कपल की नेटवर्थ जान कर रह जाएंगे हैरान 13

निक जोनस की बात करें तो, उन्होंने बैंड ग्रुप जोनस ब्रदर्स से करियर शुरू किया था. निक ने 2013 में सोलो म्यूजिक करियर शुरू किया था. एक्टर और सिंगर निक जोनस के गाने म्यूजिक चार्ट में टॉप पर रहते हैं.

Undefined
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस हैं करोड़ों के मालिक, पावर कपल की नेटवर्थ जान कर रह जाएंगे हैरान 14

निक जोनस टकीला ब्रैंड Villa One के को-ऑनर भी हैं. सेलिब्रिटी नेट वर्थ के अनुसार, निक की कुल नेट वर्थ  $50 मिलियन है. शादी के बाद प्रियंका और निक ने लॉस एंजलिस में 144 करोड़ का आलीशान घर खरीदा था. यह घर 20 हजार स्कवैयर फीट में बना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें