20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP के 16 जिलों में PPP मोड पर चलेंगे मेडिकल कॉलेज, खोले जा रहे हैं 5 हजार नए स्वास्थ्य उपकेंद्र

वर्षों बाद उत्तर प्रदेश में पांच हजार नवीन स्वास्थ्य उपकेंद्र स्थापित किये जा रहे हैं. इससे ग्रामीण क्षेत्रों चिकित्सा सुविधाएं बढ़ेंगी. उन्होंने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग इन सभी केन्द्रों पर चिकित्सीय उपकरण, प्रशिक्षित चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित करे.

Lucknow News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक की. इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश के 16 जनपदों में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर मेडिकल कॉलेज संचालित किये जाएंगे. पीपीपी मोड पर इन जनपदों में मेडिकल कॉलेज के संचालन के संबंध में ज्यादा से ज्यादा लोग आवेदन कर सकें, इसके लिए नियमों का सरलीकरण किया जाए.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. वर्षों बाद उत्तर प्रदेश में पांच हजार नवीन स्वास्थ्य उपकेंद्र स्थापित किये जा रहे हैं. इससे ग्रामीण क्षेत्रों चिकित्सा सुविधाएं बढ़ेंगी. उन्होंने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग इन सभी केन्द्रों पर चिकित्सीय उपकरण, प्रशिक्षित चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित करे. उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाइज कॉरपोरेशन सभी सरकारी अस्पतालों में समस्त आवश्यक दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करे.

Also Read: बड़ी राहत : देश में घट रही कोरोना की रफ्तार, अब केवल आठ राज्यों से आ रहे कोरोना के 1 लाख से अधिक सक्रिय मामले

इस बैठक में स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा सीएम को बताया गया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण के छह नए मामले सामने आए हैं जबकि सात व्यक्तियों को सफल उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया है. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 91 है. सीएम को बताया गया कि जनपद अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, भदोही, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, एटा, इटावा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गोण्डा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, झांसी, कासगंज, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, महोबा, मैनपुरी, मऊ, मुरादाबाद, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, शाहजहांपुर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र तथा सुलतानपुर में कोविड का एक भी मरीज नहीं है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 98.7 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में एक लाख 35 हजार 398 कोरोना टेस्ट किए गए हैं. अब तक राज्य में आठ करोड़ 68 लाख 75 हजार 102 कोविड टेस्ट संपन्न हो चुके हैं.

बैठक में सीएम योगी को बताया गया कि राज्य में गत दिवस तक 15 करोड़ 34 लाख 89 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं. चार करोड़ 55 लाख 53 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है. 10 करोड़ 79 लाख 35 हजार से अधिक लोगों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त कर ली है. यह संख्या टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी की 73.21 प्रतिशत है. प्रदेश में अब तक 522 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील किए जा चुके हैं.

Also Read: जेवर एयरपोर्ट के बाद अब नोएडा में फिल्म सिटी पर नजर, सीएम योगी ने दिए जल्द काम शुरू होने के संकेत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें