Gold Silver Price : यदि आप शादी के सीजन में सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां…इस सीजन में सोना-चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार को बाजार की कीमत पर नजर डालें तो इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर सोने और चांदी का जो भाव अपडेट किया गया वो खरीदारों को लुभाएगा. सर्राफा बाजार में सोना 1,008 रुपये सस्ता होकर 47,817 रुपये पर पहुंच गया है.
कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 106 रुपये की गिरावट के साथ 47,817 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 106 रुपये यानी 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,817 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 4,844 लॉट के लिये कारोबार हुआ. बाजार के जानकारों की मानें तो कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,806.10 डॉलर प्रति औंस रह गई.
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में सोमवार रात की गिरावट के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 810 रुपये की हानि के साथ 46,896 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से यह जानकारी दी गई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,706 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 1,548 रुपये घटकर 62,720 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 64,268 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि मंगलवार को कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) में गिरावट के बाद दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 810 रुपये टूट गई.
Also Read: Gold And silver Rate : त्योहारी सीजन में सोना – चांदी खरीदने का शानदार मौका, जानें क्या है भाव
यदि आपको याद हो तो सोना अभी अपने रिकॉर्ड हाई से बहुत सस्ता चल रहा है. पिछले साल यानी 2020 के अगस्त में इसकी कीमत 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई थी. यह एक रिकॉर्ड था जो अब भी याद किया जाता है. अभी सोना 47,817 रुपये पर है. पीली धातु अपने रिकॉर्ड हाई से 8,374 रुपये प्रति 10 ग्राम कम में ग्राहकों को मिल रहा है.
भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.