20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Junior Hockey World Cup: मौजूदा चैंपियन भारत फ्रांस के खिलाफ करेगा अभियान की शुरुआत, जानिए पूरा शेड्यूल

Junior Hockey World Cup: फ्रांस के बाद भारत 25 नवंबर को कनाडा से और 27 नवंबर को पोलैंड से खेलेगा. सभी मैच कलिंगा स्टेडियम पर जैव सुरक्षित माहौल में दर्शकों के बिना खेले जायेंगे.

Junior Hockey World Cup: भारतीय जूनियर हॉकी टीम फ्रांस के खिलाफ बुधवार को जूनियर हॉकी विश्व कप के पहले मुकाबले में उतरेगी तो खिताब की रक्षा के लिये उसकी प्रेरणा सीनियर टीम होगी जिसने तोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था. भारतीय सीनियर पुरुष हॉकी टीम ने 41 साल का इंतजार खत्म करके तोक्यो ओलिंपिक में कांसे का तमगा अपने नाम किया. जूनियर टीम की नजरें तीसरे विश्व कप पर लगी होंगी. सबसे पहले आॅस्ट्रेलिया के होबार्ट में 2001 में भारत ने जूनियर हॉकी विश्व कप जीता और फिर 2016 में लखनऊ में खिताब अपने नाम किया.

सीनियर हॉकी टीम में जगह बनाने के लिए जूनियर हॉकी विश्व कप अहम कड़ी माना जाता है. जूनियर विश्व कप 2016 की टीम में शामिल नौ खिलाड़ियों ने तोक्यो ओलिंपिक खेला था. विवेक सागर प्रसाद की अगुवाई वाली भारतीय टीम के सदस्य अपने प्रदर्शन के दम पर सीनियर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचना चाहेंगे.टूर्नामेंट से पहले सीनियर खिलाड़ियों के साथ रहने, अभ्यास करने और मैच खेलने का उन्हें काफी फायदा मिला है. मनप्रीत सिंह और पीआर श्रीजेश जैसे सीनियर खिलाड़ियों के अलावा भारत के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने जूनियर टीम के साथ भी काफी मेहनत की है जिसके कोच बी जे करियप्पा हैं.

अर्जुन पुरस्कार प्राप्त प्रसाद के रूप में जूनियर टीम के पास ऐसा कप्तान है जो शीर्ष स्तर पर खेल चुका है और ओलिंपिक पदक जीत चुका है. स्टार ड्रैग फ्लिकर संजय उपकप्तान होंगे. प्रसाद ने कहा : हमारी टीम 2016 में चैंपियन बनी और अब उसी तरह से प्रदर्शन करना चाहते हैं. भारत की टीम संतुलित, खिताब जीतने में सक्षम : भारत के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा : हमने 18 सदस्यीय टीम चुनी है और दो वैकल्पिक खिलाड़ी हैं. यह टीम दोबारा खिताब जीतने में सक्षम है, क्योंकि काफी संतुलित है.

इन्हें एक दूसरे पर और अपनी तैयारियों पर पूरा भरोसा है. फ्रांस के बाद भारत 25 नवंबर को कनाडा से और 27 नवंबर को पोलैंड से खेलेगा. सभी मैच कलिंगा स्टेडियम पर जैव सुरक्षित माहौल में दर्शकों के बिना खेले जायेंगे. पहले दिन ही बेल्जियम का सामना दक्षिण अफ्रीका से, मलेशिया का चिली से, जर्मनी का पाकिस्तान और कनाडा का पोलैंड से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें