पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव ने कवि कुमार विश्वास समाजवादी पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया है. मुलायम सिंह ने यह संदेश कवि उदय प्रताप के जरिए यह ऑफर मंच पर सुनवाया. वहीं ऑफर सुनने के बाद कुमार विश्वास सहित मंच पर मौजूद सभी लोग हंस पड़े.
रामगोपाल यादव पर लिखी पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के दौरान मुलायम सिंह यादव ने कहा कि कुमार विश्वास अगर कहीं नहीं है, तो सपा में इसे शामिल करा लिया जाए. मुलायम सिंह यादव के इस ऑफर को सुनने के बाद मंच पर सभी लोग हंस पड़े. वहीं मंच पर कुमार विश्वास ने मुलायम सिंह की तारीफ की.
अपने संबोधन के दौरान कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने सपा संरक्षक की तारीफ करते हुए कहा कि बड़े होकर बड़ा रहना ही नेताजी की बड्ड़पन है. कुमार विश्वास ने अखिलेश यादव के साथ मंच शेयर करने के सवाल पर कहा कि ये तो लोकतंत्र की खूबसूरती है. सभी लोगों को सभी की बात सुननी चाहिए.
वहीं पुस्तक विमोचन के दौरान मुलायम सिंह यादव ने कहा, ‘यह लोकतंत्र की खूबसूरती है कि यहां पर पूरे देश के लोग हैं. यहां किसी के भीतर दलगत भावना नहीं है.’ उन्होंने आगे कहा कि देश के सामने आज महंगाई सहित कई मुद्दों का सवाल है. इस पर पूरे देश को खड़ा होने की जरूरत है.
कार्यक्रम में रामगोपाल यादव ने सपा कार्यकर्ताओं से कहा कि आपसी खींचतान खत्म करो और अखिलेश यादव को सीएम बनाने के लिए काम करें. रामगोपाल ने आगे कहा कि मैं आज जो कुछ भी हूं, नेताजी की वजह से हूं.
Also Read: रौशन तेरा नाम अखिलेश करेंगे… मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर सपा कार्यालय में सॉन्ग प्रस्तुत