रांची : सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले, इसके लिए राज्य सरकार की ओर से आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम पूरे राज्य में चलाया जा रहा है. इसी के तहत रांची नगर निगम की ओर से भी सोमवार से शहर के विभिन्न वार्डों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
इस कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार नहीं होने से पहले दिन दो वार्डों में आयोजित कार्यक्रम में लोगों की भागीदारी नगण्य रही. वार्ड एक के कांके रोड में आयोजित कार्यक्रम में दोपहर एक बजे तक मात्र 10 लाेग पहुंचे थे. वार्ड दो के शिविर में दोपहर दो बजे तक चार लोग ही पहुंचे थे. जो लोग शिविर में पहुंचे भी थे, उन्हें यह पता नहीं था कि आखिर यहां क्या कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
कार्यक्रम की सूचना निगम ने लोगों को नहीं दी. मोरहाबादी में कैंप का आयोजन निगम ने किया था. इसकी सूचना वार्ड आॅफिस के सामने रह रहे लोगों को नहीं थी. वार्ड पार्षदों ने भी शिविर से दूरी बनाये रखा. निगम के जो अधिकारी शिविर में आये थे, वे भी 10 से पांच बजे तक कार्यालय में बैठे और चलते बने.
रांची नगर निगम का सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 22 नवंबर से 18 दिसंबर तक चलेगा. कार्यक्रम को लेकर नगर निगम की ओर से हर वार्ड में प्रतिदिन शिविर लगाया जायेगा. शिविर में आनेवाले लोगों की समस्या सुनने के लिए हर वार्ड के लिए पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
30 दिनों के अंदर जन्म लेनेवाले और मृत्यु प्रमाणपत्र का आवेदन
घरों के होल्डिंग टैक्स का निर्धारण व होल्डिंग टैक्स का भुगतान कर सकेंगे
होल्डिंग में किसी प्रकार की टाइपिंग मिस्टेक होने पर सुधार
रेन वाटर हार्वेस्टिंग की सूचना अपडेट करवा सकेंगे
नया वाटर कनेक्शन व पुराने कनेक्शन को रेगुलराइज कराने से संबंधित आवेदन दे सकेंगे
ट्रेड लाइसेंस के लिए आवेदन और उसका रिन्युअल भी करा सकेंगे नगर निगम के शिविर में
कचरा यूजर चार्ज का भुगतान
प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन दे सकेंगे
लॉज, हॉस्टल और छात्रावास का करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
स्वयं सहायता समूह के लिए आवेदन दे सकेंगे