12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार ने किया पटना के अस्पतालों का निरीक्षण,अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पीएमसीएच समेत पटना के कई अस्पतालों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले पटना आयुर्वेदिक कॉलेज एंव अस्पताल का निरीक्षण किया. उसके बाद मुख्समंत्री पीएमसीएच के पुनर्विकास कार्यों का जायजा लिया.

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पीएमसीएच समेत पटना के कई अस्पतालों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले पटना आयुर्वेदिक कॉलेज एंव अस्पताल का निरीक्षण किया. उसके बाद मुख्समंत्री पीएमसीएच के पुनर्विकास कार्यों का जायजा लिया.

इसके बाद मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान के नवनिर्मित भवन का भी भ्रमण कर निरीक्षण किया. इस भवन में आधुनिक सुविधा मुहैया करायी जा रही है, जिसके बारे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से एक-एक चीज की जानकारी ली और इसको जल्द से जल्द फंक्शनल करने का निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री के समक्ष स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से पीएमसीएच के पुनर्विकास कार्यों की प्रगति की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी. उन्होंने पीएमसीएच रिडेवलपमेंट मास्टर प्लान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली.

साथ ही फेज-1 के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की निर्धारित लक्ष्य एवं उसकी प्रगति की जानकारी ली. फेज-1 पूरा होने के बाद 2021 बेड की सुविधा लोगों को उपलब्ध हो जाएगी. उन्होंने बताया कि हमलोग नियमित रूप से प्रोजेक्ट का प्रोग्रेस रिव्यू करते हैं, ताकि निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण हो.

प्रस्तुतीकरण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएमसीएच का पुनर्विकास कार्य तेजी से पूर्ण करें. इसके निर्माण को पूर्ण करने को लेकर जो समय सीमा निर्धारित की गयी है उससे पहले पूर्ण करने के लिए कोशिश्श करें. इसके निर्माण के पूर्ण होने से लोगों को इलाज में और सहूलियत होगी.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने मुख्यमंत्री को पीएमसीएच के रिडेवलपमेंट भवन के निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री, मंगल पांडे, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें