26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : चोरों ने ट्रेजरी को बनाया निशाना, CCTV कैमरे तोड़े, सुरक्षा को लेकर DC ने दिया ये आदेश

डीसी दिलीप टोप्पो ट्रेजरी पहुंचे और मामले की जानकारी ली. उन्होंने लोगों से पूछा कि पांडेय गणपत राय भवन का मुख्य द्वार बंद क्यों नहीं किया जाता है. उन्होंने आदेश दिया कि पांडेय गणपत राय भवन का मुख्य द्वार आज से ही बंद किया जाएगा. मौके पर कोषागार के टूटे दरवाजे के स्थान पर नया दरवाजा लगा दिया गया.

Jharkhand News, लोहरदगा न्यूज (गोपी कुंवर) : लोहरदगा उपायुक्त कार्यालय परिसर स्थित जिला कोषागार (ट्रेजरी) कार्यालय का दरवाजा तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया. चोरों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के समाहरणालय शाखा के कई सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ डाले. घटना रविवार रात की है. जानकारी मिलने के बाद डीसी दिलीप टोप्पो ट्रेजरी पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने लोगों से पूछा कि पांडेय गणपत राय भवन का मुख्य द्वार बंद क्यों नहीं किया जाता है. उन्होंने आदेश दिया कि पांडेय गणपत राय भवन का मुख्य द्वार आज से बंद किया जाएगा. कोषागार के टूटे दरवाजे के स्थान पर नया दरवाजा लगा दिया गया. इधर, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

लोहरदगा उपायुक्त कार्यालय परिसर में कई सरकारी कार्यालय स्थित हैं. इनमें प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों का कार्यालय भी है. इसके ठीक सामने वीर बुधु भगत भवन है. इस भवन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय, एएसपी अभियान कार्यालय सहित कई सरकारी कार्यालय हैं. इसके बावजूद चोरी के प्रयास किये गये. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा के सीसीटीवी कैमरे से पुलिस चोरों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है.

Also Read: झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस : वीर सपूतों को मिला सम्मान, कोरोना टीकाकरण में बेहतर करने वाले DC पुरस्कृत

बताया जा रहा है कि उपायुक्त कार्यालय के ठीक पीछे पांडे गणपत राय भवन स्थित है. इसी भवन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का समाहरणालय शाखा, जिला कोषागार कार्यालय, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल कार्यालय, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय, समाज कल्याण विभाग कार्यालय, खेल विभाग कार्यालय सहित अन्य सरकारी कार्यालय स्थित हैं. भवन के ग्राउंड फ्लोर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, जिला कोषागार कार्यालय और ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल कार्यालय स्थित है. पांडे गणपत राय भवन का मुख्य दरवाजा खुला ही रहता है.अज्ञात चोरों ने पिछली रात भवन में प्रवेश कर सबसे पहले जिला कोषागार कार्यालय के ठीक बगल में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा के तीन सीसीटीवी कैमरे को तोड़ डाला. इसके बाद जिला कोषागार कार्यालय के मुख्य दरवाजा के बगल में स्थित जिला कोषागार कार्यालय के लकड़ी से दूसरे दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया. दरवाजा तो टूट गया, परंतु दरवाजा के ठीक पीछे भारी भरकम अलमारी रखा हुआ था. इससे चोर जिला कोषागार कार्यालय में प्रवेश नहीं कर सके. इससे जिला कोषागार कार्यालय सुरक्षित बच गया.

Also Read: Jharkhand News : वर्षा हत्याकांड का खुलासा, पीछा छुड़ाने के लिए ASI धर्मेंद्र सिंह ने उतार दिया था मौत के घाट

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सदर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. सदर थाना प्रभारी मंटू कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की पड़ताल की. उन्होंने बताया कि अपराधी शीघ्र पकड़े जाएंगे. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद डीसी दिलीप टोप्पो ट्रेजरी पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने लोगों से पूछा कि पांडेय गणपत राय भवन का मुख्य द्वार बंद क्यों नहीं किया जाता है. उन्होंने आदेश दिया कि पांडेय गणपत राय भवन का मुख्य द्वार आज से ही बंद किया जाएगा. मौके पर कोषागार के टूटे दरवाजे के स्थान पर नया दरवाजा लगा दिया गया.

Also Read: Jharkhand News : नक्सली नेता प्रशांत बोस समेत 6 नक्सली रांची की होटवार जेल शिफ्ट, ये है बड़ी वजह

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें