Bihar News: राज्य में बाढ़ से खराब करीब 4045 ग्रामीण सड़कों के मरम्मत की जांच और इसके बाद सड़कों का चयन कर नये सिरे से निर्माण के लिए 25 नवंबर तक डीपीआर बनाने का संबंधित इंजीनियरों को निर्देश दिया गया है. करीब एक हजार ग्रामीण सड़कों का डीपीआर बन चुका है. चयनित सड़कों के निर्माण के लिए डीपीआर बनने के बाद निर्माण कार्य दिसंबर 2021 से शुरू होने की संभावना है.
सूत्रों के अनुसार ग्रामीण कार्य विभाग ने इस साल बाढ़ से क्षतिग्रस्त सभी सड़कों के मरम्मत की जांच रिपोर्ट 25 नवंबर तक अपने सभी अधीक्षण अभियंताओं और कार्यपालक अभियंताओं से मांगी है. साथ ही विभाग ने कहा है कि उन सड़कों को स्थायी रूप से ठीक करने के लिए 25 नवंबर तक डीपीआर भी तैयार कर लें. इन सभी के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी.
विभागीय अधिकारी और इंजीनियर बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों का जायजा ले रहे हैं. गौरतलब है कि 17 अगस्त 2021 के बाद बाढ़ से करीब 4045 सड़कों को नुकसान हुआ था. ग्रामीण कार्यविभाग ने पानी उतरते ही 48 घंटे में यातायात बहाल करने का अपने इंजीनियरों, अधिकारियों और ठेकेदारों को निर्देश दिया था.
Posted by: Radheshyam kushwaha