16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Flipkart लाया नयी Health+ सर्विस, अब आपके दरवाजे तक होगी दवाओं की डिलीवरी

ई-कॉर्मस (e-commerce) कंपनी फ्लिपकार्ट (flipkart) ने हेल्थकेयर सेगमेंट (healthcare segment) में एंट्री करते हुए नयी हेल्थ प्लस (Health+) सर्विस लॉन्च की है. इसके तहत कंपनी लोगों को घर तक दवाइयां पहुंचाएगी (medicine home delivery).

ई-कॉर्मस (e-commerce) कंपनी फ्लिपकार्ट (flipkart) ने हेल्थकेयर सेगमेंट (healthcare segment) में एंट्री करते हुए नयी हेल्थ प्लस (Health+) सर्विस लॉन्च की है. इसके तहत कंपनी लोगों को घर तक दवाइयां पहुंचाएगी (medicine home delivery).

फ्लिपकार्ट ने हेल्थ प्लस के लिए कोलकाता की कंपनी सस्तासुंदर (Sastasundar Marketplace) का अधिग्रहण किया है. फिलहाल फ्लिपकार्ट ने यह डील कितनी रकम में की है इसका खुलासा नहीं हुआ है.

Also Read: Google CEO सुंदर पिचाई को क्रिप्टोकरेंसी में इंटरेस्ट है? जानें जवाब

फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस का ऑनलाइन मेडिसिन डिलीवरी मार्केट (online medicine delivery market) में मुकाबला 1mg, Apollo247, Netmeds, Medlife और PharmEasy जैसी कंपनियों से होना है.

इस सर्विस को लॉन्च करते हुए फ्लिपकार्ट ने कहा है कि हेल्थ प्लस सर्विस के जरिये वह भारतीय ग्राहकों को किफायती कीमत पर असली दवा उपलब्ध कराएगी. कुछ ही समय में लोगों के लिए ई-डायग्नोस्टिक और ई-कंसल्टेशन जैसी सर्विसेज भी कंपनी लॉन्च करेगी.

Also Read: Maruti Swift Dzire नहीं, यह कार देती है सबसे ज्यादा माइलेज, चलती है पेट्रोल सूंघ कर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें