Moradabad News: कृषि कानूनों की वापसी के बाद अब 370 और नागरिकता क़ानून वापस लेने की अब मांग उठ रही है. इन मांगों को लेकर केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने बड़ा बयान दिया है.
Political drama has begun. Somebody says CAA should be repealed, abrogation of Article 370 should be scrapped. They know it well that CAA isn't about taking away citizenship but providing citizenship to oppressed minorities in Bangladesh, Pakistan, Afghanistan: Union Min MA Naqvi pic.twitter.com/Xhn1PVwgdh
— ANI UP (@ANINewsUP) November 21, 2021
दरअसल, केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी रविवार को यूपी के मुराबाद में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 370 और नागरिकता क़ानून वापस लेने की अब मांग उठ रही है. जो लोग यह मांग कर रहे हैं, वे जानते हैं कि नागरिकता क़ानून नागरिकता छीनने का नहीं, बल्कि नागरिकता देने का क़ानून है.
बता दें कि देश में तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों को धरने पर बैठे हुए एक साल से अधिक का समय बीत चुका है. शुक्रवार को पीएम मोदी के ऐलान के बाद किसानों में खुशी की लहर देखने को मिली, लेकिन किसानों का कहना है कि, जब तक संसद सत्र में कानूनी प्रक्रिया के तहत तीनों कृषि कानूनों को रद्द नहीं किया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
Also Read: Lucknow News: महापंचायत में शामिल होने से पहले राकेश टिकैत का बड़ा बयान, बताई आगे की रणनीतिइधर, किसानों ने 22 नवंबर को लखनऊ में महापंचायत बुलाई है. किसान नेता राकेश टिकैत महापंचायत में शामिल होने के लिए लखनऊ रवाना हो चुके हैं. महापंचायत में किसानों से जुड़े मुद्दे और आगे की रणनीति पर फैसला होगा.