11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगी आदित्यनाथ के सामने पुष्कर सिंह धामी ने कर दिया सरेंडर, यूपी-उत्तराखंड समझौते पर बोले हरीश रावत

up uttarakhand news: हरीश रावत ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस यूपी-उत्तराखंड के बीच हुए समझौते का विरोध करती है और इसे सदन में उठाएगी. रावत ने आगे कहा कि कांग्रेस कानूनी रास्ता भी देख रही है, जहां इसे चुनौती दिया जाएगा.

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच 21 साल बाद संपत्ति बंटवारे पर दोनों राज्यों के बीच समझौता हो गया है. इसी बीच उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने पुष्कर सिंह धामी पर बड़ा आरोप लगाया है. रावत ने कहा कि संपत्ति बंटवारे और देनदारी के वक्त उत्तराखंड के सीएम ने यूपी के सीएम के सामने सरेंडर कर दिया.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक हरीश रावत ने कहा कि राज्य के इंटरेस्ट के सामने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने सरेंडर कर दिया है. वे यूपी के सीएम के पार्टी में कद को देखते हुए लोगों के हितों के साथ समझौता किया है. कांग्रेस के दिग्गज नेता ने आगे कहा कि जमीन और पानी को लेकर उत्तराखंड सरकार ने यूपी को कई और आधिकार दे दिए हैं.

हरीश रावत ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस इस समझौते का विरोध करती है और इसे सदन में उठाएगी. पार्टी राज्यपाल से भी मिलेगी और उनसे बातचीत करेगी. रावत ने आगे कहा कि कांग्रेस कानूनी रास्ता भी देख रही है, जहां इसे चुनौती दिया जाएगा.

21 साल बाद समझौता- यूपी और उत्तराखंड के बीच 21 साल बाद परिसंपत्ति विवाद पर पिछले दिनों समझौता हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ आवास पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में यह समझौता हुआ.

Also Read: यूपी-उत्तराखंड के बीच सुलझा करोड़ों की संपत्ति का विवाद? सीएम योगी से मुलाकात के बाद पुष्कर धामी ने कही ये बात

समझौते के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूपी और उत्तराखंड एक ही है. हमनें यूपी को जरूरत की जमीन छांट लेने के लिए कहा है. इसके बाद बाकी के जमीन उत्तराखंड के हिस्से में मिला दी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें