Netherland Violence: वैश्विक महामारी कोरोना से संबंधित नियमों के खिलाफ नीदरलैंड्स में जबर्दस्त प्रदर्शन हुआ. इसके बाद वहां हिंसा भड़क उठी. स्थानीय मीडिया ने रिपोर्ट दी है कि शुक्रवार की रात को शुरू हुआ हिंसा का दौर शनिवार को भी जारी रहा. देश के दक्षिणी हिस्से में स्थित ब्रेडा सिटी में योजनाबद्ध तरीके से लोगों ने आंदोलन किये.
नीदरलैंड में टीकाकरण नहीं करवाने वाले लोगों का प्रवेश कुछ स्थानों पर वर्जित करने की सरकार की योजना के खिलाफ रॉटरडेम में शुक्रवार रात को प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गयी. इसके बाद पुलिस को चेतावनी देने के लिए गोलियां चलानी पड़ीं, जिसमें कुछ लोग घायल हो गये.
पुलिस ने ट्वीट करके बताया कि हिंसक प्रदर्शन के दौरान गोलियां चलने से कुछ लोग घायल हुए हैं. यहां दंगाईयों को मुख्य मार्ग से तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछारें कीं. नीदरलैंड के ब्रॉडकास्टर ‘एनओएस’ ने सोशल मीडिया पर उपलब्ध एक वीडियो प्रसारित किया, जिसमें दिख रहा है कि रॉटरडेम में एक व्यक्ति को गोली लगी है.
Also Read: नीदरलैंड : ट्राम में फायरिंग में तीन की मौत, मेयर ने आतंकी हमले का अंदेशा जताया
पुलिस ने ट्वीट किया, ‘अभी यह स्पष्ट नहीं है कि घायल व्यक्ति को किसने और कैसे गोली मारी.’ पुलिस ने शुक्रवार की रात को कहा कि रॉटरडेम शहर के केंद्र में अभी भी हालात अशांत हैं. भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. उसने बताया कि दर्जन भर दंगाईयों को गिरफ्तार किया गया है तथा अभी और लोगों को गिरफ्तार किया जाना है.
पुलिस ने बताया कि पुलिस अधिकारियों समेत कुल सात लोग घायल हुए हैं. उसने कहा कि दंगाईयों ने आगजनी शुरू कर दी. अधिकारियों को शहर का मुख्य रेलवे स्टेशन बंद करना पड़ा. सरकार ने कहा कि वह एक कानून लाना चाहती है, जिसमें इस बात का प्रावधान किया जा रहा है कि बार और रेस्टोरेंट में सिर्फ उन्हीं लोगों को इंट्री दी जायेगी, जिन्होंने कोरोना के दोनों टीका ले लिये हैं.
नीदरलैंड की सरकार का कहना है कि कोरोना की नयी लहर को रोकने के लिए उसने नये प्रावधान किये हैं. नीदरलैंड्स में शुक्रवार को 21 हजार से नये कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये. कोरोना के बढ़ते संक्रमण से चिंतित सरकार इसे रोकने के लिए तरह-तरह के कदम उठा रही है.
Posted By: Mithilesh Jha