देशभर में सामान्य ट्रेनों के परिचालन के ऐलान के बाद अब रेलवे एसी कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को बेडरोल की सुविधा दे सकती है. पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से इसको लेकर तैयारी शुरू की जा रही है. बताया जा रहा है कि मंत्रालय की ओर से निर्देश मिलने के बाद पूर्वोत्तर रेलवे आगे की प्रक्रिया शुरू करेगी.
रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे द्वारा सामान्य ट्रेनों के परिचालन के बाद अब गोरखपुर में बेडरोल की गणना शुरू की गई है. रेलवे अधिकारी बेडरोल को चेक करके देख रहे हैं कि कितना खराब हुआ और कितना सही. बता दें कि कोरोना काल से पहले रेलवे की ओर से एसी बोगी में सफर करने वाले यात्रियों को चादर, तकिया और कंबल दिया जाता था.
खाने की भी सुविधा जल्द- रेलवे सूत्रों ने बताया कि ट्रेन में जल्द ही यात्रियों को खाना मिलेगा. कोरोना की वजह से आईआरसीटीसी का कैंटीन बंद किया गया है, जिस वजह से रेल यात्रियों को ट्रेन में खाना नहीं मिल पाता है. खाने की सुविधा शुरू करने को लेकर रेलवे के आला अधिकारियों के बीच बैठक भी हो गई है.
बताते चलें कि लगातार सवाल उठने के बाद रेलवे ने पिछले दिनों सामान्य ट्रेनों के परिचालन का ऐलान किया था. इससे पहले रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा था, जिसमें यात्रियों से अधिक किराया वसूला जाता था. वहीं रेलवे की इस रवैए पर यात्रियों ने संवारा उठाना शुरू कर दिया, जिसके बाद पिछले दिनों सामान्य ट्रेन शुरू करने का ऐलान किया गया.
Also Read: IRCTC/Indian Railways News: अब भी नहीं मिल रहा ट्रेनों का रियायती टिकट, यात्रियों को हो रही परेशानी