23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bunty Aur Babli 2 Box Office Collection: पहले दिन ‘बंटी और बबली 2’ की धीमी शुरुआत, जानें- कितना हुआ कलेक्शन?

सैफ अली खान और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म 'बंटी और बबली 2' ने पहले दिन 2-3 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म दर्शकों को उतनी लुभा नहीं पा रही.

Bunty Aur Babli 2 Box Office Collection: फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ बीते दिन यानी 19 नवंबर, शुक्रवार को रिलीज हुई. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी ने मुख्य भूमिका निभाई हैं. फिल्म के प्रमोशन में इन स्टार्स ने कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन इसके बाद भी फिल्म दर्शकों को कुछ ज्यादा इंप्रेस नहीं कर पाई. पहले दिन फिल्म ने 2-3 करोड़ रुपये की कमाई की है.

फिल्म बंटी और बबली 2 रिलीज के पहले दिन ही कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म की कहानी लोगों को उतनी पसन्द नहीं आई. बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 10-15 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के ओपनिंग दी है. फिल्म की शुरुआत थोड़ी लो रही. दिल्ली एनसीआर और पूर्वी पंजाब के बड़े शहरों में फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली.

बंटी और बबली 2 को दुनियाभर में 2500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है और ये फिल्म साल 2005 में आई फिल्म ‘बंटी और बबली’ का सीक्वल है. मशहूर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इसे बिल्कुल अच्छा रिव्यू नहीं दिया है. उन्होंने फिल्म को एक शब्द में बताया है कि ये निराशाजनक है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, दिलचस्प विचारों का दिलचस्प फिल्मों में अनुवाद जरूरी नहीं है… ऐसी बेहतरीन प्रतिभा और अवसर की पूरी बर्बादी!

वहीं, अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का जलवा बरकरार है. रोहित शेट्टी का ये फिल्म कुछ दिनों में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और दर्शक इसे काफी पसन्द कर रहे है. इसमें अजय देवगन और रणवीर सिंह कैमियो करते हुए दिखे थे.

वहीं, फिल्म की धीमी शुरुआत देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई कितनी होगी. ऐसा कहा जा सकता है कि अक्षय की फिल्म सूर्यवंशी रिलीज होने के इतने दिन बाद भी बंटी और बबली 2 पर भारी पड़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें