Bareilly News : कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर रामगंगा घाट पर आयोजित चौबारी मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को आस्था की डुबकी लगाई. श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. गंगा स्नान को लेकर घाटों पर रात से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा हो गया था. यह शुक्रवार शाम तक कायम रहा. श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते सुबह से रात तक बदायूं रोड पर वाहनों का जाम रहा.
शहर के बदायूं रोड स्थित रामगंगा घाट पर सोमवार से आयोजित चौबारी मेले में शुक्रवार को मुख्य गंगा स्नान था.इसलिए सुबह से ही हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा स्नान को जुट चुकीं थी.घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. मगर प्रशासन की ओर से बेहतर व्यवस्था ना होने के कारण श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत हुई.इस मामले में श्रद्धालुओं ने शिकायत भी की. बदायूं रोड पर आयोजित मेले में जाने के लिए श्रद्धालुओं को जाम से जूझना पड़ा.यह जाम सुबह से लेकर रात तक कायम रहा.पुलिस ने जाम खुलवाने की काफी कोशिश की. मगर, वह नाकाम रही. चौबारी मेले में लोगों ने जमकर खरीदारी की.श्रद्धालुओं
चौबारी मेले में आयोजित नखासा में पशुओं और घोड़ों की भी बिक्री हुई. यहां सबसे महंगा पांच लाख का सुल्तान बिका. इसके साथ ही पशुओं की भी बिक्री हुई.दूर-दूर से बड़ी संख्या में खरीदार जुटे. उन्होंने हजारों पशुओं की खरीदारी की.
चौबारी मेले में कोरोना के ख़ौफ़ से लोग बेखबर रहे.यहां कोई भी मास्क नहीं लगाएं थे.दो गज की दूरी का भी पालन नहीं किया गया.प्रशासन की तरफ से कोरोना गाइडलाइंस का भी पालन नहीं कराया जा रहा था.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद