जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा है कि सभी विभागों में भ्रष्टाचार मौजूद है. लेकिन, सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्हें खत्म करने में जुटी हुई है. यही वजह है कि विभागों के बड़े-बड़े अधिकारी गिरफ्तार हुए हैं.
अशोक गहलोत ने कहा कि एसपी और कलेक्टर को भी एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने गिरफ्तार किया है. शिक्षा विभाग में भी भ्रष्टाचार है. ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए उन्हें रिश्वत देनी पड़ती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग में स्थानांतरण की नीति बनाकर ही भ्रष्टाचार को रोका जा सकता है.
#WATCH | Rajasthan CM Ashok Gehlot says, "Corruption exists in every department. But Govt devises plans to stop it. Corrupt officers, even SPs & collectors, are being caught. Corruption in transfer-posting (in education dept) can be eliminated by bringing a policy on transfer." pic.twitter.com/STBkQE9b5v
— ANI (@ANI) November 18, 2021
अशोक गहलोत ने कहा कि उनके राज्य में एंटी करप्शन ब्यूरो सबसे बढ़िया काम कर रहा है. श्री गहलोत ने कहा कि उन्होंने शिक्षक सम्मान समारोह में मैंने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था. मेरा यही उद्देश्य था कि लोगों को जागरूक कर सकूं.
Also Read: Rajsthan Cabinet Expansion: अशोक गहलोत और सचिन पायलट में बनी सहमति, 22 नवंबर तक मंत्रिमंडल विस्तार
उन्होंने कहा कि टीचर ट्रांसफर की पॉलिसी बन जायेगी, तो उन्हें मालूम होगा कि कब उनका ट्रांसफर होने वाला है. इसके बाद अगर कोई उनसे रिश्वत मांगेगा, तो वह रिश्वत नहीं देंगे. वे रिश्वत नहीं देंगे, क्योंकि उन्हें मालूम होगा कि उनका तबादला कब होना है. ऐसा करके हम भ्रष्टाचार रोक सकते हैं.
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने मीडिया को बताया कि उनके पास जो मंत्रालय हैं, उसमें भी कई बड़े अधिकारी भ्रष्टाचार के मामले में पकड़े गये हैं. लेकिन, एसीबी ने अच्छा काम किया है. बड़े-बड़े अधिकारियों को जेल भेजा है. एसीबी भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है.
Posted By: Mithilesh Jha