सच्चिदानंद सत्यार्थी
मोतिहारी. शादी के बाद मोतिहारी पहुंची पूर्व सांसद डॉ शहाबुद्दीन की बेटी हेरा साहब व दामाद डॉ सैयद सादमान के स्वागत में गुरुवार को शहर के रानीकोठी में स्वागत सह प्रीति भोज का आयोजन किया गया है. स्वागत भोज में आने वाले लोगों के लिए लखनऊ व मेरठ से आए कारीगर खाना बना रहें हैं.
स्वागत भोज में आने वाले अतिथियों के लिए लखनऊ व मेरठ से आए कारीगरों ने बिरयानी सहित 17 प्रकार के मटन व चिकेन के लजीज व्यंजन बनकर तैयार है. इसके अलावा बेगुसराय व स्थानीय स्थत के भी बावर्ची को भोजन बनाने के लिए बुलाया गया है. कितने लोग की व्यवस्था है और कौन-कौन नामचीन लोग आ रहे हैं बताने से परहेज करते हैं. लेकिन, जो सूचना है उसके अनुसार खाना बनाने के लिए 80 से 100 बावर्चियों की टीम लगी है.
डॉ शहाबुद्दीन के समधि सह डॉ सादमान के पिता सैयद इफ्तेखार अहमद ने कहा कि अतिथियों के लिए चाउमीन, गोलगप्पा सहित कई प्रकार के नास्ते के साथ लजीज व्यंजन की व्यवस्था की गयी है. इस कार्यक्रम में जिले के सभी विधायक व मंत्री को भी आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा भी कई लोग है. शाकाहारी लोगों के लिए शाकाहारी भोजन की व्यवस्था की गयी है.
सिवान से आने वालों के लिए अलग से पंडाल होंगे. इसके अलावा कदावार नेता व प्रबुद्धजनों के लिए अलग पंडाल होंगे. महिला के लिए भी अलग पंडाल बनाये जा रहे है. कैंपस को रंग-बिरंगे रोशनी से सजाया गया है. हाथसार को भी पेंट से नया लूक दिया जा रहा है. यानि तैयारी ऐसी की जा रही है कि किसी अतिथि के स्वागत में कमी नहीं रहे.