Jharkhand DA Allowance 2021, Ranchi News रांची : राज्यकर्मियों को केंद्र के अनुरूप एक जुलाई 2021 के प्रभाव से वेतन का 31 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा. जिन कर्मियों के लिए एक जुलाई 2016 से पुनरीक्षित वेतनमान यानी सातवां केंद्रीय वेतनमान अनुमान्य किया गया है, उन्हें इस दर से महंगाई भत्ता मिलेगा. वित्त विभाग ने इससे संबंधित संकल्प जारी कर दिया है. महंगाई भत्ता दर बढ़ाने का निर्णय 12 नवंबर की मंत्रिपरिषद की बैठक में हुआ था.
इससे पूर्व महंगाई भत्ता की दर 28 प्रतिशत तय थी. संकल्प में इसका उल्लेख किया गया है कि मूल वेतन में महंगाई भत्ता देय है, लेकिन विशेष वेतन एवं वैयक्तिक वेतन आदि पर देय नहीं होगा. वहीं पेंशन, पारिवारिक पेंशन भोगियों को भी बढ़े हुए महंगाई भत्ता के दर से राशि मिलेगी.
वहीं जिन राज्यकर्मियों के लिए अपुनरीक्षित (छठा केंद्रीय वेतनमान) अनुमान्य है, उन्हें भी एक जुलाई 2021 के प्रभाव से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा. एक जुलाई 2021 के प्रभाव से उन्हें 189 प्रतिशत से बढ़ा कर 196 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. राज्य के सरकार के संबंधित पेंशनधारियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए भी इस बढ़े हुए दर से महंगाई भत्ता स्वीकृत किया गया है.
इधर जनवरी 2020 से जून 2021 के बीच सेवानिवृत्त हुए राज्यकर्मियों के ग्रेच्यूटी, उपार्जित अवकाश (अर्न लीव) की समतुल्य राशि के भुगतान के लिए महंगाई भत्ता की गणना करने को भी कहा गया है. केंद्र सरकार के कर्मियों के समतुल्य ही राज्यकर्मियों की भी महंगाई भत्ता की गणना होगी. गणना करने के बारे में भी संकल्प जारी कर दिया गया है.
Posted By : Sameer Oraon