Coronavirus Cases: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pendemic) का प्रकोप बरकरार है. हालांकि देश में कोरोना के बढ़ते आकंड़ों पर ब्रेक लगा है. बीते 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 11 हजार 919 नए केस सामने आए हैं. जबकि, कोरोना से 470 लोगों की मौत हो गई. वहीं, देश में एक्टिव मामलों की संख्या एक लाख 28 हजार 7 सौ 62 है. लेकिन परेशानी की बात है कि कोरोना से अभी भी लोगों की जान जा रही है. मौत के आंकड़ो में कमी नहीं आई है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए ताजा आंकड़ो के मुताबिक, देश में बीते एक दिन में कोरोना से 11 हजार 2 सौ 42 लोग ठीक हुए हैं. जबकि कोरोना के 470 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से अबतक मरने वालों की सख्या बढ़कर 4 लाख 64 हजार 6 सौ 23 हो गई है.
#COVID19 | India reports 11,919 new cases, 11,242 recoveries & 470 deaths in last 24 hours, as per Union Health Ministry.
Active caseload 1,28,762 (account for less than 1% of total cases, currently at 0.37% – lowest since March 2020) pic.twitter.com/j1kalBzWas
— ANI (@ANI) November 18, 2021
हालांकि, कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान में भी तेजी आयी है. पिछले 24 घंटे में देश में 73,44,739 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक देश में कुल 1,14,46,32,851 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. कोरोना के खिलाफ रिकवरी रेट भी 98.28 फीसदी है. जो कि बीते साल मार्च के बाद सबसे ज्यादा है.
दिल्ली में थमा मौत का मामला: गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली में बीते दिन कोरोना के 44 नए मामले सामने आए हैं. लेकिन राहत की बात यही है कि एक दिन में कोरोना से एक भी नरीज की जान नहीं गई है. जबकि, केरल में कोरोना का कहर अब भी दिखाई दे रहा है. केरल में एक दिन में कोरोना वायरस के 6 हजार 8 सौ 49 नए मामले सामने आए है. जबकि, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 61 लोगों की मौत हो गई.
Posted by: Pritish Sahay