22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Child Pornography Case: सीबीआई ने 20 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया, इस नाम से बनाया था Whatsapp ग्रुप

चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में सीबीआई ने 20 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. इन लोगों ने Only Child सेक्स Videos के नाम से वाट्सएप ग्रुप बना रखा था.

Child Pornography Case: चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर मंगलवार को देश के 14 राज्यों के 77 शहरों में सीबीआई की छापेमारी के बाद 20 से ज्यादा आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. सीबीआई को कल की हुई रेड में बड़ी मात्रा में इससे जुड़े गैजेट्स, पेनड्राइव व लैपटॉप मिले थे. मंगलवार की रात तक ही सीबीआई ने इस सर्चिंग के बाद 10 लोगों को हिरासत में ले लिया था. बुधवार की सुबह यह संख्या 20 तक पहुंच गई है.

सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अधिकतर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, उनमें से कुछ की गिरफ्तारी भी आज हो सकती है. इस मामले में सीबीआई ने 23 अलग-अलग मामलों में 83 आरोपियों के खिलाफ 14 नवंबर को केस दर्ज किया था.

Also Read: Child Pornography: छापेमारी के दौरान सीबीआई टीम के साथ मारपीट, बिहार-यूपी में पोर्नोग्राफी रैकेट के खिलाफ रेड
मंगलवार को इन आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज किया मामला

  1. मध्य प्रदेश के ग्वालियर के अकबरी बाड़ी से राहुल राणा

  2. दिल्ली के कबीर नगर से जुबेर अहमद

  3. बिहार पटना नौबतपुर से अंकित कुमार

  4. पंजाब के पटियाला से विशु शर्मा

  5. छत्तीसगढ़ के कोरबा से छतपाल सिंह कंवर

  6. पंजाब के मुरैना वाली से गौतम कुमार गुप्ता

  7. हरियाणा के सिरसा चौहान नगर से संदीप कुमार

  8. राजस्थान के झुंझुनू से आमिर खान

  9. उड़ीसा के भद्रक से मनोरंजन दास

  10. पंजाब के होशियारपुर से भरत भूषण

  11. तमिलनाडु के तिरुवरूर से कृष्णा एम

  12. राजस्थान के अजमेर से दीपक गौर

  13. राजस्थान के जोबनेर जयपुर से अनिल कुमावत

  14. महाराष्ट्र के सलवाड़ से पंकज बलवंत राजवार

  15. उत्तर प्रदेश के वाराणसी नेवाडा से शुभम प्रताप गौतम

  16. ओडिशा के जाजापुर रोड से अनिल मांझी

  17. हिमाचल प्रदेश के सोलन से नेक राम

  18. तमिलनाडु के नाथापट्टी डिंडीगुल से थांगराजा मणिकाम

  19. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद से तौहीद आलम

  20. उत्तर प्रदेश के मुगलसराय से सूरज कुमार

  21. हरियाणा के यमुनानगर से नितिन राजकुमार

  22. हरियाणा के पानीपत से अंकित सिंह

  23. तमिलनाडु के अट्टानुर से थॉमस क्रिस्टोफर

  24. बिहार के सिवान से संतोष कुशवाहा

  25. उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर इटावा से शहाबुद्दीन

  26. महाराष्ट्र के शिरपुर से राहुल बाता पवार

  27. तमिलनाडु थोरपड़ी से अन्बरासन

  28. महाराष्ट्र जलगांव से दीपक नारायण पाटिल

  29. तमिलनाडु के कैंबर टूर तिरुपुर से आधितयां डी

  30. तमिलनाडु के सेलम से दिनेश वैल्यूथम

  31. बिहार के पटना से हर्ष कुमार समेत एक अन्य अज्ञात आरोपी

Also Read: चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में उत्तर प्रदेश के भी कई जगहों पर CBI की छापेमारी, वाराणसी में भी जांच

सीबीआई ने जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उसमें 6 लोग तमिलनाडु के, चार लोग उत्तर प्रदेश के, तीन लोग बिहार के और तीन लोग हरियाणा के शामिल हैं.

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें