Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (17 नवंबर, बुधवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-आज से करतारपुर कॉरिडोर दोबारा खुल जाएगा.
-शिमला में पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन आज होगा. कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे.
-भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच जयपुर में आज खेला जाएगा.
-प्रियंका गांधी आज चित्रकूट का दौरा करेंगी.
-सीएम योगी आज महोबा, झांसी जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी के आगामी दौरे के संदर्भ में निरीक्षण करेंगे.
-दिल्ली में प्रदूषण के हालात पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी कानून को पूरी सख्ती से लागू करने और इसमें मौजूद सभी तरह के लूपहोल (खामियां) को पूरी तरह से दूर करने के लिए गहन समीक्षा बैठक की. करीब सात घंटे तक चली बैठक में कई बड़े फैसले लिये गये. विस्तृत खबर
झारखंड में नक्सलियों व अपराधियों को हथियार और गोली की आपूर्ति करनेवाले सीआरपीएफ जवान सहित तीन लोगों को एटीएस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में सीआरपीएफ जवान अविनाश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा (29), ऋषि कुमार (49) और पंकज कुमार सिंह (48) नाम शामिल हैं. विस्तृत खबर
बिहार पंचायत चुनाव(Bihar Panchayat Chunav) के सातवें चरण में पड़े वोटों की आज गिनती हो रही है. सूबे के 37 जिलों में डाले गये वोटों की काउंटिंग के लिए सारी तैयारी कर ली गई है. 63 प्रखंडों के कुल 27730 पदों पर आज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला सुनाया जाएगा. विस्तृत खबर
रांची के जेएससीए स्टेडियम में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड दूसरे टी20 मैच को लेकर बड़ी खबर है. 100 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दे दी गयी है. यानि 19 नवंबर को होने वाले रोमांचक मैच में पूरे 50 हजार दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. विस्तृत खबर
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने मेडिकल के क्षेत्र में आज बड़ा कारनामा कर दिखाया. बच्चे का था जन्म से दिल में बड़ा छेद, जेएनएमसी के डॉक्टरों ने हर्ट में परमानेंट पेसमेकर डालकर बच्चे की जान बचाई. विस्तृत खबर
अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने भीख में मिली आजादी वाले बयान को लेकर लगातार आलोचनाएं झेल रही हैं. उन्होंने एक टीवी कार्यक्रम के दौरान कहा था कि देश को असली आजादी तो 2014 में मोदी सरकार के आने के बाद मिली है. विस्तृत खबर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों ने पूर्वांचल पर फोकस शुरू किया है. इसी कड़ी में प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बाद 22 नवंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गोरखपुर का दौरा कर रहे हैं. विस्तृत खबर
आज तारीख है 17 नवंबर 2021 दिन बुधवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं। तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं। तो आइए जानते हैं आज का राशिफल विस्तृत खबर
जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में 2-सीरीज की ग्रैन कूपे का एक स्पेशल एडिशन पेश किया है. इसकी शोरूम कीमत 43.5 लाख रुपये है. बीएमडब्ल्यू की नयी कार 220आई ब्लैक शैडो विशेष संस्करण को चेन्नई स्थित संयंत्र में स्थानीय स्तर पर बनाया गया है. विस्तृत खबर
रेलयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में रेल किराये में 15 प्रतिशत तक की कमी हो सकती है. गौरतलब है कि भारतीय रेल ने पिछले सप्ताह यह घोषणा की थी कि कोविड के दौरान की गयी ट्रेनों की विशेष व्यवस्था समाप्त होगी और सामान्य रेल सेवा शुरू होगी. विस्तृत खबर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज तीन टी20 मैचों के सीरीज का आजाग होने जा रहा है. बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया नये कप्तान और कोच के साथ मैदान पर उतरेगी. विस्तृत खबर
तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है. यहां एक पुलिसकर्मी ने भूत के डर से अपने क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. विस्तृत खबर